Rakesh Tikait Criticizes Government and Opposition for Failing Farmers Issues डरा हुआ विपक्ष तानाशाही को जन्म देता है: राकेश टिकैत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRakesh Tikait Criticizes Government and Opposition for Failing Farmers Issues

डरा हुआ विपक्ष तानाशाही को जन्म देता है: राकेश टिकैत

Rampur News - रामपुर में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी तानाशाही को जन्म दे रहा है और किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। टिकैत ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 28 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
डरा हुआ विपक्ष तानाशाही को जन्म देता है: राकेश टिकैत

रामपुर। रामपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार के साथ विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष भी सत्ता पक्ष के नक्शे कदम पर चल रहा है। डरा हुआ विपक्ष तानाशाही को जन्म देता है। देश में जो हो रहा हे इसके लिए विपक्ष भी जिम्मेदार है। मंगलवार को भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता लखनऊ जाते समय काफी देर रामपुर में भी रुके। सबसे पहले उन्होंने प्रदेश महासचिव हसीब अहमद से संगठन को लेकर जरूरी जानकारी हासिल की। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण कराने पर जोर दिया।

मीडिया से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा कि विपक्ष को भी मजबूत रहना चाहिए। क्योंकि डरा हुआ विपक्ष तानाशाही को जन्म देता है । कहा कि जो सत्ता पक्ष कर रहा है वही विपक्ष कर रहा है। बोले सेना का सम्मान होना चाहिए। क्योंकि सेना किसी पार्टी की नहीं,बल्कि देश की है। देश में इस समय हिंदू मुस्लिम और वक्फ बोर्ड का इश्यू नंबर वन पर चल रहा है। नौजवानों और देश की तरक्की की बात सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में से कोई नहीं कर रहा है। बल्कि सभी को सिर्फ वोटों की चिंता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उनका फोकस अब सिर्फ किसान और नौजवानों की समस्याओं पर रहेगा। सरकार बिजली को प्राइवेट सेक्टर में देना चाहती है इसलिए कर्मचारियों का विरोध सही है। भाकियू भी बिजली कर्मियों के साथ है। इस दौरान दरयाब सिंह, मोहम्मद तालिब , मोहम्मद मुस्तकीम, चौधरी राजपाल सिंह, रामदास मौर्य, राम बहादुर, इरफान हुसैन, सुरेश मुखिया, मनजीत सिंह अटवाल, राहत खां, प्रमोद यादव, चंदा खां,चौधरी अजीत सिंह, सतेंद्र, सरफराज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।