Water Crisis in Asarganj Residents of Northwari Tola Struggle Due to Contractor s Negligence उत्तरवारी टोला के अधिकांश घरों में नहीं पहुंच रहा पानी, परेशानी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWater Crisis in Asarganj Residents of Northwari Tola Struggle Due to Contractor s Negligence

उत्तरवारी टोला के अधिकांश घरों में नहीं पहुंच रहा पानी, परेशानी

असरगंज में मुख्यमंत्री की हर घर नल-जल योजना के तहत ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। चौरगांव पंचायत के उत्तरवारी टोला में 8 महीने से नलजल बंद है। नए बोरिंग के बावजूद मेन पाइप जाम है। लोगों को काली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 28 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
उत्तरवारी टोला के अधिकांश घरों में नहीं पहुंच रहा पानी, परेशानी

असरगंज, निज संवाददाता। संवेदक की उदासीनता के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चित योजना के तहत हर घर नल -जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। प्रखंड के चौरगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक उत्तरवारी टोला के अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। घरों में पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों को टंकी के पास जाकर पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीण सुरेश यादव, फूलो यादव, लोंगी यादव, फंटूश यादव, ऋषभ कुमार, ज्योतिष यादव सहित अन्य ने बताया कि 8 महीने से नलजल बंद रहने के बाद 3 महीना पूर्व नया बोरिंग किया गया। लेकिन मेन पाइप जाम रहने के कारण अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है।

काली स्थान स्थित बोरिंग से लोग पीने के लिए पानी ले जाते हैं। इस वार्ड की आबादी करीब एक हजार है । कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। विभाग द्वारा संवेदक पर जुर्माना भी लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।