पूर्व विधायक ने लगाया झूठे मुकदमें दर्ज करने के आरोप
Hathras News - पूर्व विधायक ने लगाया झूठे मुकदमें दर्ज कराने के आरोप पूर्व विधायक ने लगाया झूठे दर्ज करने के आरोपपूर्व विधायक ने लगाया झूठे दर्ज करने के आरोपपूर्व वि

पूर्व विधायक ने लगाया झूठे मुकदमें दर्ज कराने के आरोप हसायन। सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ने कोतवाली हसायन पुलिस पर बिना जांच छानबीन पडताल किए ही फर्जी तरीके से झूठे मुकददमा पंजीकृत कराए जाने का आरोप लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर अपलोड होने के दौरान जमकर वायरल हो रहा है। आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह यादव ने मंगलवार को सिकंद्राराऊ कार्यालय पर हसायन कोतवाली में कोतवाली प्रभारी के द्वारा बिना जांच पडताल के ही बिना दोष अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ गलत तरीके से अलग अलग गांवों के मुकददमा पंजीकृत किए जाने के संबंध में प्रेस वार्ता की।पूर्व
विधायक अमर सिंह यादव ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर अपलोड वायरल छह मिनट पचास सेकेंड के वीडियो क्लिप में आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान में थाना हसायन के कोतवाली प्रभारी अपनी मनमानी के चलते और लोगों से अवैध धन वसूली कर रहे हैं और लोगों पर झूठे फर्जी तरीके से गलत मुकदमे लगा रहे हैं।पूर्व विधायकअमर सिंह यादव ने अवगत कराया है कि अगर फर्जी झूठे मुकद्दमों में जांच कर कार्यवाही नही की गई तो मिथ्या मुकद्दमा पंजीकृत कराए जाने के खिलाफ वह पांच जून को पुलिस उपाधीक्षक सिकन्द्राराऊ के कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएगे। पूर्व विधायक अमर सिंह यादव ने कोतवाली में मई माह में दर्ज कराए गए तीन अलग अलग मुकद्दमों के बारें में जानकारी देते हुए कि पहला मुकद्दमा सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव सूआ मोहनपुर की एक युवती के द्वारा गांव के ही लोगों पर मिथ्या आरोप लगाते हुए दर्ज करा दिया गया है।जबकि घटना में नाजद एक भी व्यक्ति मौके पर गांव तो दूर गांव के आसपास भी नही है।उन्होने बताया कि घटना में नामजद व्यक्ति अपने गांव के बजाय अलग अलग जगहो पर कोई किसी कार्यक्रम में मौजूद है तो कोई दावत खाने के लिए गया हुआ है।उक्त घटनाक्रम जिस वक्त का बताया जा रहा है उस वक्त के सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास साक्ष्य के तौर पर मौजूद है।दूसरी घटना क्षेत्र के गांव शांकरपुर की है घटना का समय तीन बजे की है।जबकि पुलिस व कोतवाली प्रभारी ने बिना जांच किए ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।जबकि तीसरी घटना हाल ही में कुछ दिनो पहले पच्चीस मई रात्रि नौ बजे की है।जरैरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जरेरा की है।इसी घटना में गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा गलत तरीके से गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ बिना किसी वजह के ही मुकद्दमा पंजीकृत कराकर परेशान कर दिया है।जबकि घटना के संबंध में स्वंय जरेरा चौकी के प्रभारी व कोतवाली प्रभारी के संज्ञान में पूरा प्रकरण आने व घटना का सीसीटीवी कैमरा फुटेज आने के बाद भी एक युवक को बिना किसी वजह के ही नामजद कराकर फंसाने का कार्य कर दिया गया है।पूर्व विधायक अमर सिंह यादव ने वीडियो क्लिप में अवगत कराते हुए कहा है कि कोतवाली प्रभारी हसायन के द्वारा अपनी मनमानी के चलते कोतवाली में लगातार झूठे मुकदमे पंजीकृत करा रहे है।इसी के चलते अगर हाथरस में प्रशासन के द्वारा जांच कर पंजीकृत कराए गए मुकद्दमों को रफा दफा नहीं किया गया तो वह पूर्व विधायक अमर सिंह यादव स्वंय ही पुलिस उपाधीक्षक सिकन्द्राराऊ के कार्यालय पर पांच जून को धरने पर बैठेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।