Revival of Chakia Bus Station 2 5 Crore Approved for Upgrades and Regular Services अच्छी खबर: ढाई करोड़ से रोडवेज बस स्टेशन का होगा कायाकल्प, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRevival of Chakia Bus Station 2 5 Crore Approved for Upgrades and Regular Services

अच्छी खबर: ढाई करोड़ से रोडवेज बस स्टेशन का होगा कायाकल्प

Chandauli News - डीलक्स शौचालय, रूफबेंच, वेटिंग एरिया, बिल्डिंग रिनोवेशन और मल्टीस्टोरी का होगा निर्माण डीलक्स शौचालय, रूफबेंच, वेटिंग एरिया, बिल्डिंग रिनोवेशन और मल्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 28 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: ढाई करोड़ से रोडवेज बस स्टेशन का होगा कायाकल्प

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। लंबे समय से उपेक्षित चकिया रोडवेज बस स्टेशन के दिन बहुरने वाले हैं। वहां अब यात्री सुविधाओं के विकास के साथ नियमित बसों का संचालन होगा। इसके लिए पहल शुरू हो गई है। इसके लिए परिवहन निगम से करीब ढाई करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। वहां अब जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को एआरएम रोडवेज के उमाशंकर त्रिपाठी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और विधायक कैलाश आचार्य एवं चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के साथ पुर्नविकास के बिंदुओं पर मंथन किया। परिवहन विभाग के ढाई करोड़ रुपये से बस स्टेशन का कायाकल्प कराने की मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों और कार्यदाई संस्था के साथ चेयरमैन ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया।

साथ ही वहां होने वाले जरूरी बुनियादी विकास के बारे में चर्चा की। दरअसल चकिया बस स्टेशन लंबे समय से उपेक्षित हो गया था। बड़ी बसों का संचालन बंद होने के बाद से परिसर में जुआड़ियों का अड्डा बन गया था। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कत होती थी। इसे देखते हुए विधायक कैलाश आचार्य और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कई बार परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें चकिया के सरकारी रोडवेज बस स्टेशन का कायाकल्प करते हुए उसे आधुनिक बनाने की मांग की थी। कई बार के प्रयास के बाद बस स्टेशन के कायाकल्प के लिए परिवहन विभाग से ढाई करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। जिसके लिए परिवहन विभाग ने कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस को नियुक्त किया है। बस स्टेशन में ढाई करोड रुपए की लागत से टीनशेड, डीलक्स शौचालय, इंटरलॉकिंग, वाटरकूलर, लोहे के दो गेट, रूफबेंच, वेटिंग एरिया, बिल्डिंग रिनोवेशन का काम कराया जाएगा। इसके साथ ही आय बढ़ाने के उद्देश्य से बस स्टेशन की मेन रोड के पास की बाउंड्री को हटाकर वहां मल्टी स्टोरी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने की योजना है। एआरएम उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही कार्यदाई संस्था की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य को शुरू कराया जाएगा। इस दौरान परिवहन विभाग के अरविंद कुमार गोंड, शुभम मोदनवाल, दीपक चौहान सहित लोग मौजूद रहे। वनांचल क्षेत्र में आवागमन की मिलेगी सुविधा चकिया। वर्ष 1975 में लंबे चले मुकदमे में पक्ष में आए फैसले बाद रोडवेज बस स्टेशन की स्थापना की गई थी। जहां से तत्कालीन जनपद वाराणसी के साथ ही प्रयागराज, शक्ति नगर, सिंगरौली, नौगढ़ और लखनऊ तक बसों का संचालन आरंभ किया गया था। लेकिन समय के साथ परिवहन विभाग की उपेक्षा के चलते यहां बड़ी बसों का संचालन धीरे-धीरे बंद हो गया और सड़कों पर प्राइवेट वाहनों की संख्या बढ़ने लगी। जिसके परिणाम स्वरूप बसों का संचालन सीमित जनपदों में ही किया जाने लगा। वर्तमान में चकिया बस स्टेशन से नौगढ़, अहरौरा और सिकंदरपुर कंचनपुर मार्ग होते हुए टेंगरा मोड़ और लंका तक बसों का संचालन किया जा रहा है। प्रयागराज, लखनऊ, सोनभद्र जाने वाले यात्रियों को विवश होकर प्राइवेट गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। बस स्टेशन का परिवहन मंत्री ने किया था दौरा बीते वर्ष 2022 में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद चकिया बस स्टेशन का दौरा किए थे। जहां उन्होंने तत्काल जर्जर हो चुके रोडवेज बस स्टेशन की मरम्मत के लिए 4 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। इसके बाद बस स्टेशन का रंग रोगन करने के साथ ही मरम्मत के कार्य कराये गए थे। लेकिन बड़ी बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। इससे लोगों को काफी निराशा हाथ लगी थी। कारण की आने जाने लिए परेशान लोगों को साधन का इंतजाम नहीं शुरू हो पाया था। हालांकि सिटी बसों का संचालन हो रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।