Clash Between Two Groups in Asurgarh Village Leaves Six Injured दो पक्षों के बीच झड़प में छह लोग जख्मी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsClash Between Two Groups in Asurgarh Village Leaves Six Injured

दो पक्षों के बीच झड़प में छह लोग जख्मी

मधेपुर के असुरगढ़ गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल अरुण यादव और अगिनदेव यादव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 28 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के बीच झड़प में छह लोग जख्मी

मधेपुर। प्रखंड के भेजा थाने के गढ़गांव पंचायत के असुरगढ़ गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच संघर्ष हुई। इसमें छह लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष से अरुण यादव(40), अगिनदेव यादव(38), बबीता देवी(30) तथा अमीरी देवी(28) जख्मी हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से शांति देवी(42) तथा बबीता कुमारी(15) जख्मी हुई हैं। झड़प का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। सभी जख्मियों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार ने इलाज किया। गंभीर रूप से जख्मी अरुण यादव तथा अगिनदेव यादव को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।

भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।