Truck Driver Causes Major Disruption on Muzaffarpur-Sugauli Rail Line ट्रक की टक्कर से ओएचई में फंसा गुमटी का बुमर, परिचालन बाधित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTruck Driver Causes Major Disruption on Muzaffarpur-Sugauli Rail Line

ट्रक की टक्कर से ओएचई में फंसा गुमटी का बुमर, परिचालन बाधित

मोतिहारी के बापूधाम स्टेशन के पास एक लापरवाह ट्रक चालक ने गुमटी को टक्कर मार दी, जिससे ओवरहेड वायर में बुमर फंस गया और रेल परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। टीआरडी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बुमर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 28 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की टक्कर से ओएचई में फंसा गुमटी का बुमर, परिचालन बाधित

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से सटे चांदमारी गुमटी संख्या 160 स्पेशल के बुमर में मंगलवार की सुबह एक लापरवाह ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गुमटी का बुमर टूटकर ऊपर गुजर रही ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) वायर में जा फंसा, जिसके कारण मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के डाउन लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। यह घटना डाउन लाइन पर सुबह 07:40 बजे की है। गुमटी पर तैनात गेटमैन ने तुरंत घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल और वद्यिुत इंजीनियरिंग विभाग को दी। ओएचई वायर से बुमर को हटाने और परिचालन को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए रक्सौल से टॉवर वैगन के साथ टीआरडी की टीम को बुलाया गया।

इस व्यवधान के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस बापूधाम स्टेशन पर लगभग 25 मिनट तक और मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 15215 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस जीवधारा स्टेशन पर करीब 30 मिनट तक खड़ी रही। हालांकि, टीआरडी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओएचई वायर से बुमर को सफलतापूर्वक हटा दिया, जिसके बाद रेलखंड पर परिचालन बहाल हो सका। बाद में, टीआरडी टीम ने ब्लॉक लेकर क्षतग्रिस्त ओएचई को पूरी तरह से दुरुस्त किया। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।