Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCompletion of 30-Day Training for Ekla Campaign Shri Hari Katha Program in Latehar
एकल अभियान का 30 दिवसीय व्यास प्रशिक्षण संपन्न
लातेहार में एकल अभियान श्री हरि कथा प्रसार योजना के 30 दिवसीय व्यास प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ। यह प्रशिक्षण मनिका संच के रामसुंदर सिंह आवासीय मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 26 May 2025 01:56 AM

लातेहार,प्रतिनिधि। एकल अभियान श्री हरि कथा प्रसार योजना का 30 दिवसीय व्यास प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ। प्रशक्षिण लातेहार अंचल के मनिका संच में रामसुंदर सिंह आवासीय मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया था। मौके पर पूर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह, राजीव रंजन पांडेय, रमेश प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, लव कुमार दुबे, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, मनमोहन राम और गया प्रसाद के अलावा केंद्रीय व्यास प्रमुख दिलेश्वर, रविंद्र, मनोज, रामवृक्ष और राज किशोर यादव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।