अमेठी-कंपनी की चोरी से मुर्गा बेंचने का आरोप
Gauriganj News - प्रतापगढ़ के संग्रामपुर में प्रीमियम चिक फीड्स कंपनी के प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कंपनी के अनुबंध के तहत 4382 चूजे पालने के बाद 906 मुर्गे मर गए और बचे 3460...

संग्रामपुर। प्रतापगढ़ के लालगंज में स्थित प्रीमियम चिक फीड्स कंपनी के प्रबंधक दिलीप कुमार सरोज ने संग्रामपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी अनुबंध के माध्यम से मुर्गी पालकों को दाना, बच्चा व दवा देकर मुर्गी पालन कराती है। मुर्गे तैयार होने पर उसे बेंचकर मुर्गी पालकों को कमीशन देती है। आरोप है कंपनी ने संग्रामपुर के टिकरिया भौसिंहपुर निवासी नरेन्द्र बहादुर सिंह को अनुबंध पर 4382 चूजे पालने के लिए दिए थे। जिनके दाना पानी व दवा की व्यवस्था की गई। मुर्गी पालन के दौरान 906 मुर्गे मर गए। आरोप है कि बचे हुए 3460 मुर्गों को नरेन्द्र बहादुर ने बिना कंपनी को बताए चोरी से बेंच लिया।
जिससे कंपनी का लाखों का नुकसान हुआ है। एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी क विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।