Thieves Caught Stealing Gold Locket During Vat Savitri Puja in Jamalpur बच्चे के गले से सोने की लॉकेट चोरी करते रंगेहाथ तीन शातिर चोर धराए, कार्रवाई, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsThieves Caught Stealing Gold Locket During Vat Savitri Puja in Jamalpur

बच्चे के गले से सोने की लॉकेट चोरी करते रंगेहाथ तीन शातिर चोर धराए, कार्रवाई

जमालपुर में वट सावित्री पूजा के दौरान बाजार में भीड़भाड़ बढ़ने पर तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक बच्चे से सोने का लॉकेट छिनने की कोशिश के दौरान बच्चे की चिल्लाहट पर पुलिस ने चोरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 26 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
बच्चे के गले से सोने की लॉकेट चोरी करते रंगेहाथ तीन शातिर चोर धराए, कार्रवाई

जमालपुर। निज प्रतिनिधि सोमवार को होने वाली वट सावित्री पूजा को लेकर जहां जमालपुर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है, वहीं चोर, उचक्के और बादमश गिरोह सदस्य भी सक्रिय है। रविवार को आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के सदर बाजार में एक बच्चा का सोने का लॉकेट उड़ाने के दौरान के तीन शातिर चोर-उचक्के पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बच्चे की चिख-चिल्लाहट पर चोरों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। गिरफ्तार चोरों में सदर बाजार निवासी मो. मोनु का पुत्र मो. शहबाज उर्फ नेपाली, मो. राजा का पुत्र मो. भोलू तथा तीसरा मो. मोइन का पुत्र मो. सोनू शामिल है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि वट सावित्री पूजा को लेकर जमालपुर थाना से विशेष गश्ती टीम सदर बाजार, बराट चौक, शनि मंदिर और स्टेशन रोड पर तैनाती की गयी थी।

इसी दौरान एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ सामानों की खरीदारी करने में जुटा था, तभी चोर उस बच्चे के गले में सोने की एक लॉकट चमकता देख छिनने का कोशिश किया। बच्चा चिल्लाया और चोर-चोर बोलने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर जहां माता-पिता सर्तक हो गए, वहीं गश्ती टीम चोर को खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस कड़ी पूछताछ की और दो अन्य सहयोगी चोरों को गिरफ्त में ले लिया। उन्होंने कहा कि तीनों चोर शहर में चोरी, छिनतई की घटनाओं को अंजाम देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।