ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर सुनी मोदी की ‘मन की बात
Agra News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकता और संकल्प का आह्वान किया। जयपुर हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुनते हुए उन्होंने कहा कि आज हर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर हाउस स्थित ब्रज क्षेत्र कार्यालय में सुना। ‘मन की बात में शनिवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। आपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मथुरा के वरिष्ठ भाजपा नेता रविकांत गर्ग, नवीन गौतम, ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, धीरज कोहली, पूर्व मंत्री डॉ. रामबाबू हरित, पूर्व मेयर इंद्रजीत आर्य, निर्मला दीक्षित, मुनेंद्र जादौन, आशीष पाराशर, रोहित कत्याल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।