lalu prasad yadav expels son tej pratap Pakistan considers India threat to its existence top five 12 साल से रिलेशनशिप में हूं, वो पोस्ट जिसके बाद लालू को बेटे का करना पड़ा त्याग; टॉप-5 न्यूज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newslalu prasad yadav expels son tej pratap Pakistan considers India threat to its existence top five

12 साल से रिलेशनशिप में हूं, वो पोस्ट जिसके बाद लालू को बेटे का करना पड़ा त्याग; टॉप-5 न्यूज

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल और लक्षद्वीप में असर दिखाना शुरू कर दिया है और अधिकतर स्थानों पर रविवार को झमाझम वर्षा हुई। राज्य में 25-31 मई तक कुछ स्थानों पर 7-11 सेंटीमीटर से लेकर 12-20 सेमी से अधिक घनघोर बारिश होने के आसार हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
12 साल से रिलेशनशिप में हूं, वो पोस्ट जिसके बाद लालू को बेटे का करना पड़ा त्याग; टॉप-5 न्यूज

विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बिहार की राजनीति में बीती रात तब सियासी भूचाल आ गया, जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव नामक युवती के साथ तस्वीर पोस्ट की गई। इसमें तेज ने बताया कि वह और अनुष्का यादव पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। वहीं, इस बार देश में मॉनसून की एंट्री समय से पहले ही हो गई है। इससे गर्मी की मार झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली है। केरल में पहुंचने के बाद अब और कई राज्यों में मॉनसून पहुंच गया है, जोकि किसी खुशखबरी से कम नहीं है। महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में मॉनसून के पहुंचने से झमाझम बारिश शुरू हो गई है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...

12 साल से रिलेशनशिप में हूं; वो पोस्ट जिसके बाद लालू को बेटे का करना पड़ा त्याग

विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बिहार की राजनीति में बीती रात तब सियासी भूचाल आ गया, जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव नामक युवती के साथ तस्वीर पोस्ट की गई। इसमें तेज ने बताया कि वह और अनुष्का यादव पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

PAK भारत को अस्तित्व के लिए मान रहा खतरा, नई दिल्ली की नजर तो..; अमेरिकी रिपोर्ट

अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी ने साल 2025 के लिए विश्वव्यापी खतरा आकलन रिपोर्ट पेश किया है। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान भारत को अपने लिए अस्तित्व का खतरा मानता है, जबकि भारत चीन को अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखता है। भारत पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा से जुड़ी समस्या मानता है, जिसे मैनेज किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

बॉयफ्रेंड संग रिसॉर्ट गई महिला; भोजन करते वक्त गले में फंसा चिकन का टुकड़ा, मौत

महाराष्ट्र के पालघर में एक रिसॉर्ट में ठहरी 27 वर्षीय महिला की भोजन के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना 23 मई को हुई। केलवा पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर विजया गोस्वामी ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ रिसॉर्ट में गई थी। रात के खाने के दौरान अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

लो आ गई खुशखबरी! इन राज्यों में झूमकर आया मॉनसून, झमाझम बारिश का अलर्ट

इस बार देश में मॉनसून की एंट्री समय से पहले ही हो गई है। इससे गर्मी की मार झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली है। केरल में पहुंचने के बाद अब और कई राज्यों में मॉनसून पहुंच गया है, जोकि किसी खुशखबरी से कम नहीं है। महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में मॉनसून के पहुंचने से झमाझम बारिश शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...

रूस ने यूक्रेन पर कर दिया अब तक का सबसे बड़ा हमला, दागे 367 ड्रोन और मिसाइल

कैदियों की रिहाई के बीच रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर 367 ड्रोन और मिसाइल दाग दिए। इस हमले से यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। यह युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया जा रहा है। जानकारी के मुकाबले हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।