बारिश से शहर बना ताल तलैया, जगह जगह हुआ जलभराव
Hathras News - फोटो 21 बारिश के बाद कंचननगर मार्ग पर व्याप्त जलभरावबारिश से शहर बना ताल जगह जगह हुआ जलभरावबारिश से शहर बना ताल जगह जगह हुआ जलभरावबारिश से शहर बना ताल

फोटो 21 बारिश के बाद कंचननगर मार्ग पर व्याप्त जलभराव फोटो 22 बारिश के बाद लाला का नगला क्षेत्र में सड़क पर भरा पानी फोटो 23 बारिश के बाद शिव कालोनी में सड़क पर व्याप्त जलभराव। बारिश से शहर बना ताल तलैया, जगह जगह हुआ जलभराव शनिवार की भोर में हुई बारिश, जगह जगह कीचड़ से लोगों का पैदल चलना मुशिकल बारिश के चलते कई स्थानों पर बिजली लाइनों में हुए फॉल्ट, लोगों ने झेली परेशानी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शनिवार की रात को मौसम ने करवट ली। रविवार की सुबह में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते शहर में जगह जगह जलभराव होने से ताल तलैया बन गया।
कीचड़ के चलते लोगों का पैदल चलना मुशिकल हो गया। वहीं बारिश से शहर से देहात तक बिजली की लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण लोगों को काफी देर तक बिना बिजली के रहना पड़ा। विभागीय कर्मी लाइनों में फॉल्ट की समस्या को दूर करने में जुटे रहे। शहर में दस बड़े नालो के अलवा कई छोटे नालों से पानी निकासी होती है। बारिश को देखते हुए पालिका के द्वारा तलीझाड़ अभियाान भी चलाया जा रहा है। अचानक रविवार की सुबह भोर में तीन बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश के दौरान शहर के लाला का नगला, कंचनगर, शिव कालोनी, श्रीनगर, रमनपुर, नाई का नगला सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव के चलते लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। जगह जगह जलभराव होने के चलते लोगों को गंतव्य की दूरी तय करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में कीचड़ हो गई। कीचड़ के चलते लोगों का पैदल चलना मुशिकल हो गया। वहीं बारिश के दौरान शहर के नवीपुर, गिजरौली, ओढ़पुरा, कांशीराम टाउनशिप, चंदपा, मुरसान, सासनी आदि सबस्टेशनों से निकलने वााली लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण लोगों को कई घंटै तक बिना बिजली के रहना पड़ा। बिना बिजली के लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।