बोले सहरसा: पंचगछिया में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव होने से बढ़ेगा रोजगार
पंचगछिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने से सत्तर कटैया और नवहट्टा क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस स्टेशन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का विकास होगा। स्थानीय...
80 वर्ष पूर्व से पंचगछिया स्टेशन परिसर के दोनों भाग सत्तर कटैया में लगता है बाजार
पंचगछिया स्टेशन परिसर अवस्थित सत्तर कटैया बाजार में छोटे बड़े लगभग तीन सौ दुकानें हैं
पंचगछिया स्टेशन से बिहरा बाजार, नवहट्टा बाजार, सहरसा एवं घैलाढ़ के लिये दर्जनों टेम्पो रोज खुलते हैं
प्रस्तुति: राजेश कुमार सिंह
सहरसा-सुपौल रेलखंड के चर्चित और ऐतिहासिक पंचगछिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने से सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखण्ड एवं नवहट्टा प्रखण्ड तथा मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखण्ड के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से इलाके में विकास की जहां नई गाथायें लिखी जायेंगी वहीं कोसी नदी के अन्दर और बाहर बसे लोगों सहित इस क्षेत्र के आमलोगों को राजधानी दिल्ली सहित फिल्म सिटी मुम्बई, ग्रीन सिटी बेंग्लुरु सहित अन्य प्रांत में आने-जाने में सुविधा होगी। रोजगार के लिए बाहर जानेवाले लोगों को पंचगछिया स्टेशन पर ही गाड़ी की सुविधा मिलेगी जिससे एक ओर जहां पैसे की बचत होगी वहीं समय की भी बचत होगी। पंचगछिया राजघराने को लेकर पंचगछिया स्टेशन वर्षों पूर्व से ही अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये था। पंचगछिया स्टेट का सिंहेश्वर तक राज्य था और वहां तक के लोग पहले पंचगछिया स्टेशन पर ही उतरकर अपने घर आया जाया करते थे। वक्त बदलता गया और उसके बाद सहरसा-सुपौल छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित किया गया। लोगों के बीच बड़ी रेल लाइन की घोषणा को लेकर जबरदस्त उत्साह बना था। बताया जाता है कि जिस दिन छोटी लाइन की आखिरी गाड़ी यहां से गुजरने वाली थी उस दिन हर रोज की तरह यहां क्रासिंग थी। इस क्षेत्र के लोग गाजेबाजे, फूल और मिठाई लेकर दोनों गाड़ी के चालक, गार्ड सहित ट्रेन से सफर करने वाले यात्री के बीच मिठाईयां बांटी थी। उत्साह इस बात को लेकर थे कि आनेवाले दिन में बड़ी लाइन इस होकर गुजरेगी और सभी ट्रेन यहां रुकेंगी। सहरसा से सुपौल जानेवाली रेलखंड में पंचगछिया स्टेशन सहरसा जिले का आखिरी स्टेशन है और यहां दूर दूर से लोग ट्रेन पकड़ने पहले भी आते थे। वक्त गुजरता गया और इस होकर बड़ी रेल लाइन भी बन गयी लेकिन निराशा तब हाथ लगी जब इस महत्वपूर्ण स्टेशन पर गरीब रथ, वैशाली एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, सहरसा-पूणे एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव यहां नहीं होने लगा। आज भी लगभग सभी एक्सप्रेस गाड़ियां रुकती हैं लेकिन यहां रुकने की समय सारणी नहीं घोषित की गई है जिस कारण लोग यहां से एक्सप्रेस ट्रेन नहीं पकड़ पाते। बताया जाता है कि ऐतिहासिक पंचगछिया स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के रोकने को लेकर एक आन्दोलन की शुरुआत हुई थी। आन्दोलन में पूर्व सांसद आनन्द मोहन भी भाग लिये थे और लोगों को आश्वासन दिये थे कि यहां की चिर-परिचित और आवश्यक मांग को लेकर वे पहल करेंगे और जल्द ही ट्रेन का ठहराव होगा। आन्दोलन के बाद पंचगछिया गांव की बहू शिवहर सांसद लवली आनन्द ने रेलमंत्री से मिलकर पंचगछिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की ताकि सत्तर कटैया प्रखण्ड सहित नवहट्टा प्रखण्ड एवं मधेपुरा जिले के घैलाढ़ और सिंहेश्वर प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिले। सबसे अधिक सुविधा कोसी के अन्दर बसे लोगों को होती जो शाम होने के बाद सहरसा स्टेशन पर उतरने के बाद उस दिन अपने घर नहीं जा पाते हैं और उन्हें स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ती है। राज्य सरकार द्वारा पंचगछिया स्टेशन के पूर्वी भाग मेनहा सहरबा के पास मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा के बाद एक आशा और जगी है कि मरीजों सहित अन्य लोगों की सुविधा के लिये यहां सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले में सांसद दिनेश चन्द्र यादव, सांसद पप्पू यादव, सांसद लवली आनन्द एवं पूर्व सांसद आनन्द मोहन सहित अन्य नेताओं से मिलकर एक रूपरेखा तैयार करेंगें ताकि यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल्द ही मामले को लेकर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जायेगा ताकि पंचगछिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो और लोगों को आवागमन में सुविधा मिले।
विकास के खुलेंगें नये द्वार, बाजार की बढ़ेगी रौनक
पंचगछिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने के बाद इस जगह की और यहां अवस्थित सत्तर कटैया बाजार की रौनकता बढ़ जायेगी। रौनकता के साथ साथ यहां विकास के भी नये द्वार खुलेंगें। भाड़े के गाड़ियों की आवाजाही बढ़ने से लोगों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। व्यवसायी का व्यवसाय बढ़ेगा और छोटे बड़े दूकान की बढ़ोत्तरी होगी। रोजगार के अवसर बढ़ने से पलायन भी रूकेगा और लोग यहां ही रहकर अपने व्यवसाय को बढ़ायेंगें। प्रखंड मुख्यालय के बगल में पंचगछिया स्टेशन होने के कारण यहां आनेजाने में भी स्टाफ सहित आमलोगों को सुविधा मिलेगी। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के मुख्य कार्यालय होने के कारण यहां अक्सर बड़े कार्यक्रम होते हैं। एक्सप्रेस ट्रेन के रूकने से बाहर के लोग सीधे यहां पहुंचेंगे जिससे यात्रा सुगम होगी।
फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण पटरी पार कर गुजरना बनी है मजबूरी
पंचगछिया स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण लोगों को इस पार से उस पार गुजरने के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मजबूर होकर लोग कूद फांदकर पटरी तरपकर इस पार से उसपार होते हैं। बताया जाता है कि पटरी पार करते समय कई बार महिलायें अपने बच्चे को लेकर या सामान लेकर गिर जाती है जिसमें वह चोटिल हो जाती है। फुट ओवरब्रिज बनने से आमलोगों को सुविधा मिलेगी। स्टेशन परिसर में यात्रियों को बैठने के लिये समुचित सुविधा की आवश्यकता जहां है वहीं शुद्ध पेयजल की भी आवश्यकता है।
शिकायत और सुझाव
शिकायत
1. पंचगछिया स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार पर छोटे छोटे दूकान एवं गाड़ियों के खड़ा करने से जाम की बनी रहती है समस्या
2. फुट ओवरब्रिज नहीं होने से उछल कूद कर इस पार से उस पार होते हैं लोग, होती है परेशानी
3. स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल की समस्या, यात्रियों को होती है कठिनाई
4. स्टेशन परिसर में शौचालय एवं मुत्राशय की व्यवस्था में कमी रहने से महिला यात्रियों को होती है परेशानी
सुझाव
1. छोटे छोटे दूकानदार एवं टेम्पो स्टेंड का जगह आवंटित किए जाने से इनलोगों को मिलेगी सुविधा
2. फुट ओवरब्रिज बनने से आवागमन में होगी सुविधा, पटरी पार करने में डर की नहीं रहेगी आशंका
3. जगह जगह पर शुद्ध पेयजल की सुविधा होने से यात्री सहित आमलोगों को मिलेगी सुविधा
4. स्टेशन परिसर के दोनों पार शौचालय एवं मूत्राशय की व्यवस्था होने से मिलेगी सुविधा
बोले जिम्मेदार
पंचगछिया स्टेशन का एक गौरवशाली और पुराना इतिहास है। यहां सभी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से इलाके के सैकड़ों गांव एवं कोसी नदी भीतर के लोगों को काफी सुविधा होगी। ट्रेन ठहराव के लिये रेलमंत्री से पहल की जा रही है। जल्द ही यहां ठहराव की उम्मीद है।
आनन्द मोहन, पूर्व सांसद
पंचगछिया स्टेशन की कुछ विशेष पहचान है। सभी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से महिषी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। ट्रेन ठहराव के लिये सार्थक प्रयास किया जायेगा।
गुंजेश्वर साह
विधायक, महिषी विधानसभा
सुने हमारी बात
पंचगछिया स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से इलाके के लोगों को मिलेगी सुविधा।
रौशन कुमार सिंह
एक्सप्रेस ट्रेन के यहां ठहराव से विकास के खुलेंगे नये द्वार, होगा विकास।
राहुल कुमार
एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव नहीं होने से अबतक हो चुकी है कई घटनाएं, लोगों की सुविधा के लिए यहां रुके सभी ट्रेनें।
पिंटु कुमार
एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए किये जायेंगे चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन, सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा।
सरोज यादव
पंचगछिया स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से रोजगार बढ़ेंगे, आमलोगों को मिलेगी सुविधा।
संजीव कुमार सिंह
फुटपाथी दुकानें और टेम्पो के लिए स्टैंड की हो व्यवस्था, लोगों को मिलेगी सुविधा।
बीरेन्द्र यादव
स्टेशन परिसर के दोनों ओर शौचालय सहित मूत्रालय की है आवश्यकता, होगी लोगों को सुविधा।
हेमराज मुन्ना
पंचगछिया स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होने से गर्मी में मिलेगी यात्रियों को राहत।
सुभाष यादव
वर्षों पुराने इस स्टेशन की बढ़े रौनक, इलाके की पहचान है पंचगछिया स्टेशन।
सुशील यादव
पैसेंजर ट्रेन के ठहराव से बढ़ा है व्यवसाय, एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से रोजगार बढ़ेंगे।
अरूण यादव
स्टेशन की ओर जानेवाली सड़क की मरम्मत की है आवश्यकता, बरसात में जलजमाव से परेशानी।
लोकेश रंजन
स्टेशन परिसर के अन्दर और बाहर रौशनी की सम्पूर्ण व्यवस्था होने से लोगों को मिलेगी सुविधा।
राजीव कुमार सिंह
पंचगछिया स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को करनी चाहिए पहल।
प्रमोद कुमार
एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव के लिये स्थानीय लोगों के साथ व्यवसायी की होगी बैठक, किया जायेगा आन्दोलन।
रणजीत सिंह बबलू
बड़ी रेल लाइन निर्माण से उम्मीद जगी थी लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव नहीं होने से समस्या जस की तस।
राजा यादव
फुट ओवरब्रिज के साथ साथ स्टेशन परिसर का हो सौंदर्यीकरण, क्षेत्र की बढ़ेगी पहचान।
सरोज कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।