ऑक्सीजन प्लांट खराब होने से महामारी में होगी दिक्कत
नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल में स्थित ऑक्सीजन प्लांट मरीजों को लाभ नहीं दे रहा है। कोरोना महामारी के दौरान स्थापित किए गए दो प्लांट में से एक चूहे द्वारा खराब हो गया है। अस्पताल प्रबंधन ने कई बार...

नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। इनमें से एक प्लांट के पाइप को चूहे ने कुतर दिया था। तबसे यह प्लांट खराब पड़ा हुआ है। प्लांट को दुरुस्त करने के लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया। लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका। अस्पताल प्रबंधक विपिन राज ने बताया कि उनको यहां काम करते हुए लगभग दो साल हो गए।
इस दौरान यह दोनों प्लांट बंद ही पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडर एवं ऑक्सिकन्सेंट्रेटर हैं, जिनसे मरीजों का काम चल जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।