दो साइकिलों की टक्कर में मासूम की मौत
Banda News - बांदा। संवाददता नरैनी में साइकिल से घर जा रहे बालक को एक दूसरे साइकिल

बांदा। संवाददता नरैनी में साइकिल से घर जा रहे बालक को एक दूसरे साइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। करतल क्षेत्र के पंचमपुर गांव निवासी 10 वर्षीय दीपक पुत्र राकेश श्रीवास रविवार देर शाम को साइकिल से अपने घर जा रहा था। गांव के पास रास्ते में एक दूसरे साइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डाक्टर धर्मपाल प्रजापति ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
डाक्टर ने बताया बालक के अंदरूनी चोट लगी थी। वह कक्षा 5 में पब्लिक स्कूल मानेसर हरियाणा में पढ़ता था। बहन की शादी में गांव में आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।