कुछ वद्यिालयों में एजेंसी के माध्यम से नहीं होती है सफाई
मधुबन के कई स्कूलों में सफाई कर्मियों की नियमित व्यवस्था नहीं हो रही है। कुछ स्कूलों में एजेंसी के माध्यम से सफाई होती थी, लेकिन अब यह बंद हो गई है। यूएचएस गुरमिया और यूएचएस खोदादपुर के प्रबंधन ने...

मधुबन,निसं। मधुबन के कई स्कूलों में ऐजेंसी से बहाल कर्मी से स्कूलों की सफाई नियमित होती है। वहीं कुछ स्कूलों में स्कूल स्तर पर रखे गए सफाई कर्मी से स्कूलों की सफाई करायी जाती है। यूएचएस गुरमिया में शुरूआती दौर में एक माह के लिए एजेंसी के माध्यम से स्कूल की सफाई हुई। उसके बाद से सफाई कर्मी आना बंद कर दिया। यूएचएस गुरमिया के एचएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल स्तर पर सफाई कर्मी से वद्यिालय की सफाई करायी जाती है। वहीं इस स्कूल सहित यूएचएस खोदादपुर के एचएम अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि वद्यिालय प्रबंधन समिति से रात्रि प्रहरी रखा गया है।
स्कूलों में कहीं भी एजेंसी से बहाल रात्रि प्रहरी नहीं है। जहां भी आउट ऑफ सोर्स से रात्रि प्रहरी रखा गया था। उसे हटा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।