अलग-अलग मामलें के पांच वारंटी गिरफ्तार
पाकुड़ में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें राकेश द्विवेदी, जो महिंद्रा फाइनेंस में पैसे उठाकर फरार हो गया था, शामिल है। अन्य गिरफ्तार...

पाकुड़, प्रतिनिधि। फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने छापेमाी अभियान चलाकर शनिवार की रात छापेमारी कर अलग-अलग स्थान से विभिन्न मामलों में पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वारंटी राकेश द्विवेदी को जेल भेज दिया गया है। मामला 2021 में महिंद्रा फाइनेंस कर में फाइनेंस के नाम पर लोगों से किस्त उठा कर भरने का काम करता था। अपने अकाउंट में पैसा ले रहा था। ट्रैक्टर ग्राहकों का करीब चार लाख की रकम किस्त के नाम पर उठाकर फरार हो गया था। कंपनी द्वारा ट्रैक्टर ग्राहकों को किस्त नहीं भरने की शिकायत मिली तो लोगों ने नगर थाना में आवेदन देकर राकेश द्विवेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था।
राकेश द्विवेदी 17.8.21 से फरार चल रहा था। नगर थाना में गुप्त सूचना के आधार पर कांड संख्या 125/21 के तहत धनबाद से गिरफ्तार कर किया गया है जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं वारंटी मो. इकबाल को काली भषाण पोखर निवासी पर 2022 का मामले में वारंटी को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार किया है जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उधर पुलिस ने वारंटी नब कुमार नाग हाई स्कूल रोड आनंदपुरी कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वारंटी विष्णु कर्मकार उर्फ़ कालू प्रसाद कांड संख्या 147/25 के मामले में नगर थाना क्षेत्र के मिस्त्रीपाड़ा से गिरफ्तार किया गया। रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वारंटी विष्णु घोष उर्फ विष्णु गोवालपाड़ा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि सभी वारंटी को अलग-अलग मामलों में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है यह वारंटी फरार चल रहे थे । वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभियान दल में सब इंस्पेक्टर सुबल दे, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, महिला एएसआई सुशीला मारडी, एएसआई सनातन मांझी, एएसआई मृत्युंजय पाठक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।