Fraudulent Mobile Transaction Man Loses 16 591 at Local Shop चार्ज में लगे मोबाइल से दुकानदार ने चोरी छिपे ट्रांसफर की रकम, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFraudulent Mobile Transaction Man Loses 16 591 at Local Shop

चार्ज में लगे मोबाइल से दुकानदार ने चोरी छिपे ट्रांसफर की रकम

Banda News - बांदा। संवाददाता अतर्रा में मोबाइल शॉप की दुकान पर एक व्यक्ति ने अपना बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 27 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
चार्ज में लगे मोबाइल से दुकानदार ने चोरी छिपे ट्रांसफर की रकम

बांदा। संवाददाता अतर्रा में मोबाइल शॉप की दुकान पर एक व्यक्ति ने अपना बंद मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया। मोबाइल दुकानदार ने उसके अकाउंट से ऑनलाइन तीन किस्तों में लगभग 16500 रुपए पर कर दिए। जब उसे पता चला तो रुपए मांगे। दुकानदार ने वापस करने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बिसंडा थानाक्षेत्र के ग्राम चौसड़ निवासी रामपाल कोरी ने बताया कि अतर्रा में आकर एक किराना की दुकान से सामान खरीदा। जब मोबाइल निकाल कर ऑनलाइन पेमेंट करने लगा तो पेमेंट नहीं हो पाया। मोबाइल डिस्चार्ज होकर बंद हो गया।

भुगतान शेष रह गया। बबेरू बस स्टैंड बाऊर बाजार में गौरा बाबा मोबाइल सेंटर के प्रोपराइटर आशीष यादव के पास गया। मोबाइल को चार्ज में लगा दिया। मोबाइल चार्ज हो गया। घर जाकर देखा कि तीन किस्तों में मोबाइल से 16591 रुपये निकाले गए थे। लौटकर इस बात की शिकायत आशीष यादव से की तो उसने कहा, मैंने नहीं निकले हैं। तुम्हारे साथ किसी दूसरे ने ठगी की की होगी। गाली गलौज कर भगा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।