FOGSI Launches Adhuna Project to Improve Maternal and Neonatal Care in 29 Districts मातृ-शिशु देखभाल में सुधार लाएगा ‘अधुना, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFOGSI Launches Adhuna Project to Improve Maternal and Neonatal Care in 29 Districts

मातृ-शिशु देखभाल में सुधार लाएगा ‘अधुना

Aligarh News - फोटो, अलीगढ़। मातृ एवं नवजात शिशुओं की देखभाल में सुधार लाने के उद्देश्य से

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 27 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
मातृ-शिशु देखभाल में सुधार लाएगा ‘अधुना

फोटो, अलीगढ़। मातृ एवं नवजात शिशुओं की देखभाल में सुधार लाने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (फॉग्सी) ने ‘अधुना प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। यह प्रोजेक्ट चार राज्यों, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश व ओडिशा के 29 जिलों में लागू किया जा रहा है। इसी क्रम में हैबिटेट सेंटर में इस प्रोजेक्ट के तहत पहला सीपीडी सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अलीगढ़ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी के सहयोग से हुआ, जिसका नेतृत्व फॉग्सी की प्रेसिडेंट डॉ. सुनीता तांडुलवडकर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. जयदीप टांक ने किया। सत्र का संचालन डॉ. शाहीन उस्मानी, डॉ. शाहीन खान, डॉ. रूबी बशीर, डॉ. सायरा मसीह, डॉ. नुजहत परवीन, डॉ. शाइस्ता अंसारी आदि डॉक्टरों ने किया।

अतिथियों में डॉ. मीना सिंह और डॉ. फरहा महमूद रहीं। कार्यक्रम में मातृ मृत्युदर, नवजात शिशु देखभाल, पोस्टपार्टम हेमरेज व मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर व्याख्यान व कार्यशाला हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।