राप्तीगंगा एक्सप्रेस सहित ट्रेनों के लेट होने से रेल यात्री परेशानी, UP-दिल्ली समेत इन रूटों पर ज्यादा दिक्कत
यूपी के गोरखपुर से आने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची। देहरादून से भी इस ट्रेन को देरी से रवाना किया गया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि गोरखपुर से आने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस मंगलवार को करीब चार घंटे की देरी से शाम छह बजे देहरादून पहुंची।

देश के अधिकाशं शहरों में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ गई है। ऐसे में लोग अपने रिश्तेदारों या फिर पर्वतीय शहरों और हिल स्टेशनों में घूमने के लिए जा रहे हैं। लेकिन, ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से रेल यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, मुज्जफरनगर, आदि रूटों में ट्रेनों के लेट हो यात्री परेशानी हैं।
इसी के साथ ही दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल आदि रूटों पर चलने वाली कईं ट्रेनों घंटों तक लेट चल रहीं हैं। यूपी के गोरखपुर से आने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची। देहरादून से भी इस ट्रेन को देरी से रवाना किया गया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि गोरखपुर से आने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस मंगलवार को करीब चार घंटे की देरी से शाम छह बजे देहरादून पहुंची।
बताया कि ट्रेन के लेट पहुंचने की वजह से इस ट्रेन को तीन घंटे 45 मिनट की देरी से रवाना किया गया था। ट्रेन को शाम सात बजे रवाना किया गया। ट्रेनों के लेट होने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। रेल मुसाफिरों को ट्रेन चलने के लिए इंतजार करना पड़ा।
मैदानी शहरों से हिल स्टेशन की ओर आते हैं टूरिस्ट
देश के मैदानी शहरों में मई-जून महीने में गर्मी के बढ़ने के साथ ही लोग पर्वतीय शहरों की ओर रुख करते हैं। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ने के साथ ही पर्यटक और तीर्थ यात्री जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों की ओर घूमने को निकल जाते हैं। लेकिन, टेनों की लेट लतीफी की वजह से रेल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर दोपहर की गर्मी में ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।
समर स्पेशल ट्रेनों में भी सीट वेटिंग
रेलवे विभाग की ओर से गर्मियों के सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई समय स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यूपी के कई शहरों सहित दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान आदि रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया रहा है। लेकिन, समर स्पेशल ट्रेनों में भी सीट वेटिंग होने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।