राज्यसभा चले कमल हासन, तमिल-कन्नड़ विवाद के बीच DMK ने दिया तोहफा
Rajya Sabha Election: डीएमके ने अपने कोटे की 4 सीटों में से एक कमल हसन की पार्टी मक्कल निधि मैयम को देने का ऐलान किया है। उन्होंने साल 2018 में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।

Rajya Sabha Election: भाषा विवाद में फंसे अभिनेता कमल हासन अब संसद में एंट्री करने जा रहे हैं। खबर है कि तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल DMK यानी द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम के कोटे की एक सीट हासन को दी गई है। मंगलवार को ही डीमके ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। हासन कन्नड़ और तमिल को लेकर दिए गए बयान के चलते विवादों में फंस गए हैं।
डीएमके ने अपने कोटे की 4 सीटों में से एक हसन की पार्टी मक्कल निधि मैयम को देने का ऐलान किया है। उन्होंने साल 2018 में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, चुनावी मैदान में उन्हें खास सफलता नहीं मिली। मंगलवार को घोषित डीएमके के तीन उम्मीदवारों में वरिष्ठ वकील पी विल्सन, लेखक और कवि सलमा और पूर्व मंत्री एसआर शिवलिंगम शामिल हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK चीफ एमके स्टालिन ने पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर MNM के साथ हुए चुनावी समझौते के तहत एक सीट दी गई है। 24 जुलाई को तमिलनाडु से 6 राज्यसभा सदस्य रिटायर हो रहे हैं। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइकू का नाम शामिल है। इन 6 सीटों में से कहा जा रहा है कि डीएमके आसानी से 4 सीटें अपने नाम कर सकती है। वहीं, AIADMK को 2 सीट मिल सकती हैं।
भाषा विवाद
हाल ही में हासन ने कह दिया था कि कन्नड़ ने तमिल से ही जन्म लिया है। उन्होंने आगामी फिल्म Thug Life के प्रमोशन के बीच यह बात कही थी, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी। खबर है कि कर्नाटक में भी उनके बयान को लेकर काफी आलोचना की जा रही थी।