sooraj pancholi tells he was in the same jail where Ajmal kasab was put says treated like a did bomb blast उन लोगों ने मुझे कसाब वाले सेल में रखा था… सूरज पंचोली ने याद किया जेल में गुजारा वक्त, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsooraj pancholi tells he was in the same jail where Ajmal kasab was put says treated like a did bomb blast

उन लोगों ने मुझे कसाब वाले सेल में रखा था… सूरज पंचोली ने याद किया जेल में गुजारा वक्त

सूरज पंचोली की फिल्म केसरीवीर को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। इस बीच मीडिया इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कठिन दौर पर बात की। सूरज ने बताया कि जब वह जेल में थे तो उनका अनुभव कैसा था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
उन लोगों ने मुझे कसाब वाले सेल में रखा था… सूरज पंचोली ने याद किया जेल में गुजारा वक्त

सूरज पंचोली ने अपने जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे। 21 साल की उम्र में उन्हें जेल जाना पड़ा। उन पर गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। अब वह करियर में नई शुरुआत करना चाहते हैं। उनकी फिल्म केसरी वीर रिलीज हो चुकी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चल पाई। इस बीच प्रमोशन के सिलसिले में सूरज ने मीडिया से बात की। एक पॉडकास्ट में अपने जेल का अनुभव भी बताया।

अंडा सेल में थे सूरज

सूरज पंचोली हिंदी रश पॉडकास्ट में थे। उनसे जेल के अनुभव के बारे में पूछा गया। वह बोले, 'सब बहुत धुंधला सा है, मैं उस वक्त सिर्फ 21 साल का था। मुझे ऑर्थर रोड जेल भेजा गया था और अंडा सेल में रखा गया था। मैं उसी सेल में था जिसमें कसाब को रखा गया था। मेरे साथ ऐसे बर्ताव किया जा रहा था जैसे कि मैंने बम ब्लास्ट किया हो।'

लग रहा था सपना

सूरज आगे बताते हैं, 'मुझे कसाब वाली जगह रखा गया। मेरे पास तकिया भी नहीं था। मैं अखबार पर सोता था। ऐसे ट्रीट करते थे जैसे कोई भयानक जुर्म किया हो। मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बता रहा। चार-पांच साल बाद समझ आया कि मुझ पर क्या बीत रही थी। मुझे लग रहा था कि ये सब सपने में हो रहा है। सीबीआई जांच हुई। मुझे अंडा सेल में रखा गया। यह बहुत कठिन था।'

सूरज पर था ये आरोप

सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। उन्हें 20 दिन जेल में भी बिताने पड़े। सबूतों की कमी की वजह से उन्हें 2023 में आरोप से बरी कर दिया गया। हालांकि जिया की मां का आरोप था कि सूरज ने उनकी बेटी की जान ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।