Train Services Disrupted on Moradabad-Lucknow Route Due to Third Rail Line Work गोरखपुर अमृतसर समेत दस जोड़ी ट्रेनें रद्द, 21 डायवर्ट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTrain Services Disrupted on Moradabad-Lucknow Route Due to Third Rail Line Work

गोरखपुर अमृतसर समेत दस जोड़ी ट्रेनें रद्द, 21 डायवर्ट

Moradabad News - बाराबंकी-गोंडा रेलखंड में थर्ड रेललाइन के कारण मुरादाबाद-लखनऊ रूट प्रभावित रहेगा। एक जुलाई से नॉनइंटरलाकिंग वर्क शुरू होगा, जिससे दस जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी और चौदह ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी। रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 28 May 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर अमृतसर समेत दस जोड़ी ट्रेनें रद्द, 21 डायवर्ट

बाराबंकी-गोंडा रेलखंड में थर्ड रेललाइन के चलते मुरादाबाद- लखनऊ रूट प्रभावित रहेगा। थर्ड रेललाइन के नॉनइंटरलाकिंग वर्क का काम एक जुलाई से शुरू होगा। इसके चलते गोरखपुर-अमृतसर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार पूर्वी चंपारण एक्सप्रेस समेत दस जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेगी। इसके अलावा बाघ, जननायक एक्सप्रेस समेत चौदह ट्रेनें भी रूट बदलकर चलेगी। सभी गाड़ियों के एक से लेकर चार फेरों का संचालन रद किया गया है। रेलवे के अनुसार गोंडा बाराबंकी सेक्शन में 24 जून से प्री नाँन इंटरलाकिंग का नाम सात दिन चलेगा। इसके बाद एक से चार जुलाई तक एनआईं वर्क होगा। सीआरएस के मुआयने में एप्रूवल के साथ तीसरी लाइन पर रेल संचालन शुरू हो जाएगा।

एन आईं के चलते होने वाले मेगा ब्लॉक से मुरादाबाद, लखनऊ रूट ट्रेनों पर असर पड़ेगा। अमृतसर गोरखपुर,पूर्वी चंपारण, गोंडा -शाहजहापुर पैसेंजर ट्रेन के अलावा छपरा अमृतसर समर स्पेशल ट्रेनें एक से चार ट्रिप रद्द रहेंगे। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जननायक, हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, अवध आसाम, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति, शहीद एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।