Son was beating pregnant wife father who came to rescue bahu was brutally murdered in Pilibhit गर्भवती बहू को पीट रहा था बेटा, बचाने पहुंचे पिता की बेरहमी से हत्या,पीलीभीत में दिल दहलाने वाली वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSon was beating pregnant wife father who came to rescue bahu was brutally murdered in Pilibhit

गर्भवती बहू को पीट रहा था बेटा, बचाने पहुंचे पिता की बेरहमी से हत्या,पीलीभीत में दिल दहलाने वाली वारदात

यूपी के पीलीभीत में गर्भवती बहू को पीट रहे बेटे को रोकने और बचाने पहुंचे पिता के सिर में रॉड मारकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
गर्भवती बहू को पीट रहा था बेटा, बचाने पहुंचे पिता की बेरहमी से हत्या,पीलीभीत में दिल दहलाने वाली वारदात

यूपी के पीलीभीत जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गर्भवती बहू को पीट रहे बेटे को रोकने और बचाने पहुंचे पिता के सिर में रॉड मारकर बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पूरे मामले की जानकारी होने के बाद बीसलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम पूरनिया रामगुलाम निवासी 40 वर्षीय हरीश कुमार की उसके पुत्र 23 वर्षीय विशाल कुमार ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची बीसलपुर कोतवाली पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विशाल कुमार शराब पीने का आदी था और मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए जा रहा था। जिसका उसकी पत्नी ने विरोध किया। इस पर उसने अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। शोर सुनकर पत्नी को बचाने आए पिता की विशाल ने हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:इश्क में बीवी को तलाक देकर जीजा ने साली से किया निकाह, फिर खौफनाक वारदात
ये भी पढ़ें:65 साल की प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो प्रेमी ने हत्या कर दी

रात में मौके पर जुटी भीड़

मंगलवार देर रात में घटनाक्रम के बाद बीसलपुर क्षेत्र के गांव में खलबली मच गई। रात में ही तमाम लोगों मौके पर जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।

कोतवाल ने जुटाए साक्ष्य

बीसलपुर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि देर रात में घटनाक्रम के बारे में साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। नशे में पुत्र ने पिता की जान ले ली है।शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |