IPL 2025 qualifier 1 rcb vs pbks who win shreyas iyer ricky ponting strategy or royals amazing talent IPL क्वालीफायर 1 : श्रेयस अय्यर-पोंटिंग की रणनीति और आत्मविश्वास से लबरेज RCB की प्रतिभा के बीच होगी दिलचस्प जंग, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 qualifier 1 rcb vs pbks who win shreyas iyer ricky ponting strategy or royals amazing talent

IPL क्वालीफायर 1 : श्रेयस अय्यर-पोंटिंग की रणनीति और आत्मविश्वास से लबरेज RCB की प्रतिभा के बीच होगी दिलचस्प जंग

आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुरुवार को पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमों पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में श्रेयस अय्यर-रिकी पोंटिंग की जोड़ी की रणनीति और आत्मविश्वास से लबरेज आरसीबी की प्रतिभा के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाWed, 28 May 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
IPL क्वालीफायर 1 : श्रेयस अय्यर-पोंटिंग की रणनीति और आत्मविश्वास से लबरेज RCB की प्रतिभा के बीच होगी दिलचस्प जंग

श्रेयस अय्यर की प्रेरक नेतृत्व क्षमता की अब तक की सबसे कठिन परीक्षा होगी जब पंजाब किंग्स की टीम गुरुवार को मुलांपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की मेजबानी करेगी। शीर्ष दो में स्थान प्राप्त करने के बाद इन दोनों टीम से फाइनल में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि पहले क्वालीफायर में हारने के बावजूद उन्हें खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा।

2014 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स प्लेऑफ में

पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। इसका श्रेय अय्यर और रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच) की जोड़ी को जाता है जिन्होंने टीम की संस्कृति को बदलकर उसे नया स्वरूप प्रदान किया।

दूसरी ओर आरसीबी को नॉकआउट चरण में कई बार हार का सामना करना पड़ा। इस बार वह खिताब के सूखे को खत्म करने की उम्मीद कर रही है। उनके अपने शब्दों में खिताब के दोनों दावेदारों के लिए काम अभी आधा ही हुआ है।

अय्यर-पोंटिंग की जोड़ी पंजाब किंग्स में शानदार बदलाव लेकर आई है और टीम ने लीग चरण में शुरू से लेकर आखिर तक अच्छा प्रदर्शन किया है। यह संयोजन खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में सफल रहा है, जिससे यह एक मजबूत टीम बन गई है।

प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी ने अय्यर और जोश इंगलिस जैसे खिलाड़ियों के लिए मंच तैयार किया है।

फिनिशर शशांक सिंह ने लगातार अपने खेल में सुधार किया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल कर बल्लेबाजी को और अधिक मजबूत बना दिया है।

बल्लेबाजी तो बल्ले-बल्ले लेकिन गेंदबाजी है पंजाब के लिए चिंता

पंजाब के लिए चिंता का विषय गेंदबाजी विभाग है, खासकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन के जाने के बाद, जो राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के लिए स्वदेश लौट गए हैं। यानसन ने पावरप्ले और डेथ ओवरों में महत्वपूर्ण ओवर फेंके और टीम को निश्चित रूप से उनकी कमी खलेगी।

ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में 5 सबसे बड़े सफल रन चेज; RCB ने LSG के खिलाफ दर्ज की रिकॉर्ड जीत
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में पंत का एक रन LSG के लिए कितने का पड़ा? उतने में तो एक SUV आ जाए
ये भी पढ़ें:विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन कि धरा रह गया दिग्वेश राठी का माइंडगेम; VIDEO

काइल जैमीसन ने आपने पहले मैच में कुछ उम्मीद जगाई है, लेकिन उन्हें प्रभाव छोड़ने के लिए बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई भी यानसन की जगह ले सकते हैं।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उंगली की चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। उनके इस महत्वपूर्ण मैच में वापसी करने और हमेशा सटीक गेंदबाजी करने वाले हरप्रीत बरार के साथ मजबूत जोड़ी बनाने की उम्मीद है।

अर्शदीप सिंह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय से बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने खेल के सभी चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

आरसीबी के लिए खिताबी सूखा खत्म करने का अच्छा मौका

आरसीबी को भी टूर्नामेंट के अंतिम चरण में कुछ खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंता थी लेकिन वह काफी हद तक दूर हो गई है।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है और टिम डेविड भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे टीम में अधिक संतुलन आएगा।

आरसीबी का मिडल ऑर्डर भी हुआ मजबूत

आरसीबी पिछले कई वर्षों से अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर निर्भर रही है, लेकिन जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के मध्यक्रम में अपनी क्षमता दिखाने के बाद ऐसा लगता है कि यह बदल रहा है। जितेश ने मंगलवार रात को अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और प्लेऑफ में जाने से पहले उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा।

टीम के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण होगा कि फिल सॉल्ट पावरप्ले में अपनी सर्वश्रेष्ठ विस्फोटक बल्लेबाजी करें और विराट कोहली उसी तरह बल्लेबाजी करते रहें जैसे वे पूरे सत्र में करते आए हैं।

आरसीबी लीग चरण में इस मैदान पर पंजाब किंग्स पर अपनी जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी। यहां की पिच का व्यवहार अभी तक अप्रत्याशित रहा है। यहां खेले गए चार मैचों की पहली पारी में केवल एक बार 200 रन बने हैं।

दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन

लेकिन पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर जीत का भरोसा होगा क्योंकि पिछले महीने उसने यहांं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 111 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था।

दोनों टीम इस पहली सीढ़ी से ही फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। इस मैच में हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।

टीम इस प्रकार हैं:

पंजाब किंग्स: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टिम सीफ़र्ट।

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।