five prisoners run away from samastipur court in bihar बिहार में कोर्ट परिसर में सिपाही से हाथ छुड़ा 5 कैदी भागे, मचा हड़कंप; अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी भी शामिल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfive prisoners run away from samastipur court in bihar

बिहार में कोर्ट परिसर में सिपाही से हाथ छुड़ा 5 कैदी भागे, मचा हड़कंप; अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी भी शामिल

जानकारी के अनुसार, पुलिस कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी, तभी कोर्ट कैंपस परिसर में सिपाही से हाथ छुड़ाकर कुल पांच कैदी भागने लगे। हालांकि, तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कैदी नागेंद्र कुमार को मौके पर ही दबोच लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, समस्तीपुरWed, 28 May 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में कोर्ट परिसर में सिपाही से हाथ छुड़ा 5 कैदी भागे, मचा हड़कंप; अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी भी शामिल

बिहार के समस्तीपुर जिले में पांच कैदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर कोर्ट कैंपस परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए। इनमें से एक कैदी पकड़ा गया, वहीं चार अन्य फरार हो गए। फरार कैदी में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है। वहीं अन्य फरार कैदियों में सरायरंजन थाने मे आधे दर्जन लूटकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी, तभी कोर्ट कैंपस परिसर में सिपाही से हाथ छुड़ाकर कुल पांच कैदी भागने लगे। हालांकि, तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कैदी नागेंद्र कुमार को मौके पर ही दबोच लिया। वह भी फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बाकी चार कैदी पुलिस की पकड़ से बाहर निकल गए।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिलों में नागराज का कहर, 27 दिन में 242 लोगों को डसा; सांप से दहशत
ये भी पढ़ें:बिहार में आम तोड़ने की सजा, लाठी-डंडों और लात-घुसों से पीट-पीट कर मार डाला

फरार हुए अन्य तीन कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूटकांड समेत आधा दर्जन मामलों में आरोपी कैदी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में की गई है। फरारी की इस बड़ी घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं।

सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के बेटे का नाम इराज लालू यादव, दादा-दादी ने किया पोते का नामकरण