Jharia Businessmen Pray for Power Officials Wisdom Amid Frequent Electricity Failures झरिया: व्यवसायियों ने मंदिर मे घंटी व शंख बजाकर बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए की प्रार्थना, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharia Businessmen Pray for Power Officials Wisdom Amid Frequent Electricity Failures

झरिया: व्यवसायियों ने मंदिर मे घंटी व शंख बजाकर बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए की प्रार्थना

लचर बिजली व्यवस्था को सुधारने और उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने की मांगलचर बिजली व्यवस्था को सुधारने और उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने की मांग झरि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 26 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
झरिया: व्यवसायियों ने मंदिर मे घंटी व शंख बजाकर बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए की प्रार्थना

झरिया। झरिया के व्यवसायियों ने विभिन्न संगठनो के बैनर तले रविवार की शाम कोइरीबांध राधे कृष्णा मंदिर में झरिया विद्युत आपूर्ती प्रमंडल के अधिकारियों को सदबुद्धि देने के लिए ईश्वर से घंटी तथा शंख बजा कर प्रार्थना की। प्रभु श्री कृष्ण से बिजली अधिकारियों मे कार्य करने की इच्छा शक्ति जागृत करने की शक्ति प्रदान करने की मन्नत मांगी। व्यवसायी उपेन्द्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा ने कहा कि वरीय अधिकारी झरिया के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करे। झरिया में तीन सेक्शन है। तीनों मे हर आधे घंटे मे तार गिरना, फ्यूज उडने की घटनाएं हो रही है। आरएमयू स्वीच काम नही कर रहा है।

जिससे मामूली फॉल्ट होने पर तीनों सेक्शन की बिजली आपूर्ति ठप कर दी जा रही है। जबकी यह सिलसिला केवल झरिया क्षेत्र मे चल रहा है। लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर नही लगे हुए है। सभी जगह लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाये ताकि तार टूटने, जंफर उड़ने से निजात मिल सके। उपभोक्ताओ के द्वारा दिये गये आवेदन को समय के अनुसार निष्पादन नही हो रहा है। समय के अनुसार नया कनेक्शन का निष्पादन अविलंब हो चाहिए। नहीं तो आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम में उपेन्द्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, अमित साव, राजेश श्रीवास्तव, श्रीकांत अंबष्ट, महेश शर्मा, नवीन केशरी, झूनू गुप्ता, अजित कुमार ओझा, सत्यनारायण भोजगरिया, अरिंदम बनर्जी, राम श्रेष्ठ झा,अरूण साव, रंजीत गुप्ता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।