एक्सपाइरी दवा मिलने पर सीएमओ ने लगाई फटकार
Fatehpur News - -सीएमओ ने जहानाबाद और अमौली सीएचसी का किया निरीक्षण -सीएमओ ने जहानाबाद और अमौली सीएचसी का किया निरीक्षण-सीएमओ ने जहानाबाद और अमौली सीएचसी का किया निरीक्षण

अमौली/जहानाबाद,संवाददाता। सीएमओ मंगलवार को सीएचसी के निरीक्षण पर निकले थे। जहानाबाद सीएचसी में औषधि कक्ष में एक्सपाइरी ईयर ड्राप देख सीएमओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने प्रभारी डॉक्टर को कड़ी फटकार लगा दी। वहीं अस्पताल में गंदगी एवं डॉक्टरों द्वारा बाहर से लिखी जाने वाली दवाओं की शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया। सीएमओ डा. राजीव नयन गिरी ने मंगलवार को जहानाबाद और अमौली सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। अमौली सीएचसी अंतर्गत आने वाले पीएचसी जजमोइया में स्थापित एएनएम सेंटर पर अवैध कब्जा होने की शिकायत पर सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया। और सीएचसी प्रभारी डॉ पुष्कर कटियार को मेंटीनेंस करा कर दोबारा सेंटर संचालित करने को आदेशित किया।
वहीं अमौली सीएचसी पर तैनात पैरामेडिकल स्टाफ अमित शुक्ला की गैर हाजिरी कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।