Traffic Police Crackdown on Rule Violators 98 Fined and 2 Vehicles Seized यातायात नियमों की अनदेखी पर दो वाहन सीज, 98 के चालान, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTraffic Police Crackdown on Rule Violators 98 Fined and 2 Vehicles Seized

यातायात नियमों की अनदेखी पर दो वाहन सीज, 98 के चालान

Agra News - जनपद में यातायात पुलिस ने मंगलवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 98 चालान किए गए और 2 वाहनों को सीज किया गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि लाल-नीली बत्ती, सायरन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 27 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों की अनदेखी पर दो वाहन सीज, 98 के चालान

जनपद में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की। इस दौरान दो वाहन सीज किया गया, जबकि 98 के चालान किए गए हैं। यातायात सीओ संदीप वर्मा की मौजूदगी में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि राजकोल्ड तिराहा पर वाहन चेकिंग की। इस दौरान लाल, नीली बत्ती, सायरन हूटर, मोडिफाइड साइलेंसर, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट धारण न करने, ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए वाहन चलाने समेत अन्य यातायात नियमों की अनदेखी करते मिले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान वाहन सीज किए गए हैं, 98 वाहनों के चालान किए गए हैं।

साथ ही एफसीआई गोदाम सोरों रोड पर सड़क के फुटपाथ पर खड़े ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर हिदायत दी कि भविष्य में रोड पर वाहनों को खड़ा न करें, निर्धारित स्थान पर ही ट्रकों को खड़ा करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।