सुनियोजित ढंग से हुआ मीट कारोबारियों पर हमला: संजय सिंह
Aligarh News - फोटो, -मेडिकल कॉलेज में भर्ती कारोबारियों से मिले आप सांसद अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी

फोटो, -मेडिकल कॉलेज में भर्ती कारोबारियों से मिले आप सांसद अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीट कारोबारियों पर हुए हमले को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए। मंगलवार को वह जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कारोबारियों से मिले। उन्होंने कहा कि हत्या का प्रयास किया गया है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई। धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर राजनीति की जा रही है। राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि मीट कारोबारियों पर हमला पूरी तरह सुनियोजित था। प्रदेश में गुंडागर्दी को जैसे सरकार की ओर से लाइसेंस दे दिया गया हो।
घटना के वक्त डायल 112 की गाड़ी मौके से गुजरी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कोई मदद नहीं की। बाद में आई पुलिस की गाड़ी में घायल कारोबारी खुद बैठकर अस्पताल पहुंचे। कारोबारी फैक्ट्री से मीट लेकर जा रहे थे। उनके पास रसीद भी थी, इसके बावजूद उन्हें रास्ते में गोमांस बताकर रोका गया और हमला कर दिया। संजय सिंह ने कहा कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है। इसके बाद वह बाबरी मंडी पहुंचे। यहां वह आंधी के दौरान हुए हादसे में मृत आप नेता मनीष शर्मा के परिजनों से भी मिले। इस दौरान जिला महासचिव दीपक चौधरी समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।