DDA Apna Ghar Awas Yojana 7500 Flat Booking Start What is the booking Amount DDA की आवास योजना के तहत 7500 फ्लैटों की बुकिंग शुरू, पहले ही दिन बिके इतने फ्लैट; क्या बै बुकिंग अमाउंट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDDA Apna Ghar Awas Yojana 7500 Flat Booking Start What is the booking Amount

DDA की आवास योजना के तहत 7500 फ्लैटों की बुकिंग शुरू, पहले ही दिन बिके इतने फ्लैट; क्या बै बुकिंग अमाउंट

डीडीए के अधिकारियों के अनुसार पहले दिन योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। पिछले सप्ताह उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस आवास योजना को लांच किया था।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राहुल मानवTue, 27 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
DDA की आवास योजना के तहत 7500 फ्लैटों की बुकिंग शुरू, पहले ही दिन बिके इतने फ्लैट; क्या बै बुकिंग अमाउंट

दिल्ली वासियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अपना घर आवास योजना 2025 की मंगलवार से बुकिंग प्रकिया शुरू हो गई। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से फ्लैटों की बुकिंग शुरू हुई। डीडीए प्रशासन के अनुसार पहले दिन 452 फ्लैटों की खरीदारों ने बुकिंग की। इसमें नरेला में स्थित 209 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, 136 एलआईजी फ्लैट, तीन एमआईजी फ्लैट, छह एचआईजी फ्लैट बुक हुए। इसके अलावा लोकनायकपुरम में मौजूद 37 एलआईजी फ्लैट और 48 एमआईजी फ्लैट बुक हुए। साथ में सिरसपुर में 13 एलआईजी फ्लैट बुक हुए। यह योजना 26 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक डीडीए की आवास योजना के तहत 7500 फ्लैटों की बुकिंग शुरू हुई है।

डीडीए के अधिकारियों के अनुसार पहले दिन योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। पिछले सप्ताह उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस आवास योजना को लांच किया था। कई लोगों के कॉल सेंटर पर भी फ्लैटों को लेकर सवाल आ रहे हैं।

इतने हैं कुल फ्लैट

इसमें सिरसपुर में 564 एलआईजी फ्लैट, लोकनायकपुरम में 150 एलआईजी फ्लैट और 95 एलआईजी फ्लैट शामिल किए गए हैं। बाकी सभी फ्लैट नरेला के विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध हैं। जिसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं।

इतना देना होगा बुकिंग अमाउंट

फ्लैटों की बुकिंग के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 50 हजार रुपये, एलआईजी फ्लैटों के लिए एक लाख रुपये, एमआईजी फ्लैटों के लिए चार लाख रुपये और एचआईजी फ्लैटों के लिए दस लाख रुपये तय किया गया है। इस आवास योजना को लेकर चौबीस घंटे चलने वाले एक चैट-बॉट सेवा भी शुरू की गई है।