Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMonkey Capture Campaign Launched in Mohna Forest Panchayat Area
वन विभाग ने बंदर पकड़ने का अभियान चलाया
वन पंचायत क्षेत्र मोहणा में बंदरों के आतंक की शिकायत के बाद वन विभाग ने अभियान शुरू किया। वनाधिकारी उमेश पांडे की अगुवाई में टीम ने पहले दिन 20 से अधिक बंदर पकड़े। क्षेत्र के सरपंच और स्थानीय लोगों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 27 May 2025 11:27 PM

वन पंचायत क्षेत्र मोहणा, गैरखेत, सीमा में बंदरों के आतंक की शिकायत के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया। वनाधिकारी जौरासी रैंज उमेश पांडे की ओर से टीम अरविंद भंडारी, शंकर बोरा आदेश चौहान, भवान सिंह अन्य के साथ मिलकर पिंजरे लगाकर मोहणा से पहले दिन 20 से अधिक बंदर पकड़े गए। नंदकिशोर, सरपंच गीता देवी, हेमा देवतल्ला, खीमानंद, हरिश्चंद्र, सुरेश देवतल्ला, करन देवतल्ला, हर्षित देवतल्ला, गोपाल देवतल्ला आदि ने समूचे क्षेत्र में अभियान चलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।