UP Weather IMD mausam ki jaankari delhi ncr haryana rajasthan bay of bangal baarish kab hogi monsoon updates अगले 48 घंटे 6 राज्यों पर भारी, बंगाल की खाड़ी से आई चेतावनी; कैसा रहेगा यूपी का हाल, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़UP Weather IMD mausam ki jaankari delhi ncr haryana rajasthan bay of bangal baarish kab hogi monsoon updates

अगले 48 घंटे 6 राज्यों पर भारी, बंगाल की खाड़ी से आई चेतावनी; कैसा रहेगा यूपी का हाल

बंगाल की खाड़ी में बन रही मौसमी प्रणाली से अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे पूर्वी भारत कई हिस्सों में अलर्ट जारी हुआ है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
अगले 48 घंटे 6 राज्यों पर भारी, बंगाल की खाड़ी से आई चेतावनी; कैसा रहेगा यूपी का हाल

देश में इस समय मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है और अब यह महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कई हिस्सों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मॉनसून और तेजी से उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा।

पूर्वी तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक अच्छा खासा निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो अगले 24 घंटों में एक डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके चलते ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि यह प्रणाली उत्तर की ओर बढ़ेगी और इससे आने वाले दिनों में और भी राज्यों में व्यापक वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 और 30 मई को बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी जोरदार बारिश के आसार हैं।

इन राज्यों में खूब बरसेंगे बादल

केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी मौसम का मिजाज उग्र बना हुआ है। 28 से 30 मई के दौरान इन राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। केरल और तटीय कर्नाटक में कई जगहों पर पिछले 24 घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाओं के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पश्चिम भारत में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में भी आंधी-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोंकण और गोवा में 2 जून तक व्यापक वर्षा हो सकती है। गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है, जो 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती हैं।

गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं

उत्तर भारत के हालात की बात करें तो राजधानी, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। दिल्ली-एनसीआर में 28 से 31 मई तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 30 मई को तेज हवाओं की गति 60 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। राजस्थान में एक ओर जहां पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है, वहीं पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी के आसार हैं। बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। लू से बचने के लिए लोगों को दोपहर में घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।