Major reshuffle in Delhi Police, 14 DANIPS and 24 IPS officers transferred दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 24 IPS और 14 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर; किसे-क्या जिम्मेदारी मिली?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMajor reshuffle in Delhi Police, 14 DANIPS and 24 IPS officers transferred

दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 24 IPS और 14 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर; किसे-क्या जिम्मेदारी मिली?

इसके तहत 24 आईपीएस अधिकारियों और 14 दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई सीनियर अफसरों को इकाइयों और रेंजों में नए प्रभार सौंपे गए हैं।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीWed, 28 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 24 IPS और 14 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर; किसे-क्या जिम्मेदारी मिली?

दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इसके तहत 24 आईपीएस अधिकारियों और 14 दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई सीनियर अफसरों को इकाइयों और रेंजों में नए प्रभार सौंपे गए हैं।

डेविड लालरिंगसांगा (1995 बैच) को पुलिस का स्पेशल कमिश्नर, SPUWAC और SPUNER- महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई के रूप में तैनात किया गया है। धीरज कुमार (2004 बैच) दिल्ली पुलिस अकादमी के डायरेक्टर (ज्वाइंट सीपी) के रूप में काम करेंगे। राज कुमार सिंह (2004 बैच) को ज्वाइंट सीपी प्रोविजनिंग और लॉजिस्टिक्स के तौर पर नियुक्त किया गया है।

विजय कुमार (2007) को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीपीएचसीएल) के ज्वाइंट सीपी से संयुक्त सीपी पूर्वी रेंज में ट्रांसफर किया गया है। अन्य लोगों में, उमेश कुमार (2009) अब एडिशनल सीपी सुरक्षा के रूप में काम करेंगे, जबकि प्रतीक्षा गोदारा (2011) को एडिशनल सीपी विशेष सेल से अतिरिक्त सीपी डीपीएचसीएल में ट्रांसफर किया गया है।

जिला स्तर पर, निधिन वलसन (2012), जो डीसीपी आउटर नॉर्थ थे, अब डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट होंगे। राजीव रंजन (2012), पूर्व डीसीपी कल्याण, को डीसीपी रोहिणी के रूप में तैनात किया गया है। वी हरेश्वर स्वामी (2013) डीसीपी 5वीं बटालियन डीएपी से डीसीपी आउटर नॉर्थ बनेंगे। अमित गोयल (2014) को डीसीपी रोहिणी से डीसीपी साउथ वेस्ट बनाया गया है, जबकि हेमंत तिवारी (2014) आईएफएसओ यूनिट से डीसीपी साउथ ईस्ट का पद संभालेंगे।

रवि कुमार सिंह (2012) को साउथ ईस्ट जिले से आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में भेजा गया है, जबकि शरद भास्कर दराडे (2013) को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। संजीव कुमार यादव (2013) अब डीसीपी क्राइम बनेंगे। कुशल पाल सिंह (2014) जो पहले ट्रैफिक में थे, अब डीसीपी मेट्रो बनेंगे। महेश कुमार बरनवाल (2014) को डीसीपी 5वीं बटालियन डीएपी बनाया गया है, जबकि विष्णु कुमार (2019) एडिशनल डीसीपी रोहिणी को डीसीपी 6वीं बटालियन डीएपी बनाया गया है।

दानिप्स अधिकारियों में विनीत कुमार (2004) को डीसीपी पीएंडएल से डीसीपी आईएफएसओ यूनिट और चेप्याला अंजीता (2008) को डीसीपी एसपीयूडब्ल्यूएसी बनाया गया है। लक्ष्मी कंवत (2009), एडिशनल डीसीपी वेस्ट को डीसीपी सुरक्षा नियुक्त किया गया है। सुबोध कुमार गोस्वामी (2010), डीसीपी 8वीं बटालियन डीएपी को अब डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है।

दीपक यादव (2010), एडिशनल डीसीपी आउटर को डीसीपी पीएंडएल बनाया गया है। निशांत गुप्ता (2010), एडिशनल डीसीपी द्वारका को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है और पटेल आलाप मनसुख (2010), डिप्टी जीएम डीपीएचसीएल को डीसीपी स्पेशल सेल बनाया गया है। मनस्वी जैन (2012), एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट (सीडीसी) को अब डीसीपी सुरक्षा (सीडीसी) बनाया गया है।

छह आईपीएस अधिकारियों को एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। अनंत मित्तल (2015) उत्तर जिले में, रोहित राजबीर सिंह (2015) द्वारका में, संदीप गुप्ता (2015) रोहिणी में और सुमित कुमार झा (2017), जो वर्तमान में अतिरिक्त डीसीपी नई दिल्ली हैं, दक्षिण जिले में तैनात होंगे। नर्रा चैतन्य (2017) बाहरी जिले में और अभिमन्यु पोसवाल (2018) दक्षिण पश्चिम में कार्यभार संभालेंगे, अचिन गर्ग (2019) को एडिशनल डीसीपी साउथ से डिप्टी जीएम डीपीएचसी में स्थानांतरित किया जाएगा।

इसके अलावा, पांच दानिप्स अधिकारियों को जिलों में एडिशनल डीसीपी के रूप में तैनात किया गया है। सुकांत शैलजा बल्लभ (2008), वर्तमान में डीसीपी, सुरक्षा, पश्चिम जिले में काम करेंगे। सौरभ चंद्रा (2011) डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी द्वारका में स्थानांतरित हुए हैं। हुकमा राम साई (2011) को डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी नई दिल्ली में स्थानांतरित किया गया है।

गौरव गुप्ता (2012), डीसीपी सुरक्षा (सीडीसी), को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट (सीडीसी) के रूप में तैनात किया गया है। सुमा मड्डा (2015), जो उपाध्यक्ष (सुरक्षा) (सीडीसी) की पीएसओ थीं, अब एडिशनल डीसीपी नॉर्थ होंगी। आदेश के अनुसार, मयंक बंसल (2012) को एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट (सीडीसी) से डीसीपी संचार के पद पर स्थानांतरित किया जाएगा, साथ ही उन्हें डीसीपी कल्याण (सीडीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया जाएगा।