Air India Express flight aborts landing 200 feet above Chennai runway Narrow escape for 180 passengers 200 फीट पर था एयर इंडिया का विमान, तभी रद्द करनी पड़ी लैंडिंग; बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAir India Express flight aborts landing 200 feet above Chennai runway Narrow escape for 180 passengers

200 फीट पर था एयर इंडिया का विमान, तभी रद्द करनी पड़ी लैंडिंग; बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान

विमान 200 फीट की कम ऊंचाई पर था, जब जमीन पर हवा की स्थिति अचानक बदल गई, जिससे सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं थी। पायलट ने सही समय पर गो-अराउंड का फैसला लिया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईWed, 28 May 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
200 फीट पर था एयर इंडिया का विमान, तभी रद्द करनी पड़ी लैंडिंग; बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान

चेन्नई हवाई अड्डे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सिंगापुर से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AI-347 ने लैंडिंग के ठीक पहले 200 फीट की ऊंचाई पर अपनी लैंडिंग रद्द कर दी। विमान में करीब 180 यात्री सवार थे और यह सुबह 10:15 बजे लैंड करने वाला था, लेकिन "अनस्टेबल एप्रोच" और तेज क्रॉसविंड्स के कारण पायलटों को महज 200 फीट की ऊंचाई पर 'गो-अराउंड' का फैसला लेना पड़ा। विमान को बाद में हवा में चक्कर लगवाकर दूसरी बार सुरक्षित रूप से उतारा गया, जिससे उड़ान में लगभग 30 मिनट की देरी हुई।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी जानकारी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान की लैंडिंग के दौरान उसे संतुलित और नियंत्रित ढंग से रनवे की ओर लाना जरूरी होता है, लेकिन इस मामले में विमान की गति अधिक थी, एलाइनमेंट गड़बड़ था और अचानक हवा की दिशा बदल गई।

एक अधिकारी ने कहा, “विमान 200 फीट की कम ऊंचाई पर था, जब जमीन पर हवा की स्थिति अचानक बदल गई, जिससे सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं थी। सुरक्षित लैंडिंग के लिए नियंत्रित डिसेंट रेट, सही स्पीड और रनवे के साथ सटीक एलाइनमेंट आवश्यक होता है। लेकिन इस उड़ान में लैंडिंग से ठीक पहले तेज हवाएं और खतरनाक एंगल से विमान का झुकाव देखा गया, जिससे पायलटों ने बुद्धिमानी से 'गो-अराउंड' का निर्णय लिया।”

ये भी पढ़ें:वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप, एयर इंडिया का विमान लैंडिंग में लड़खड़ाया
ये भी पढ़ें:119 यात्रियों से भरे अमेरिकी विमान में घुस आए कबूतर, रोकनी पड़ी फ्लाइट- VIDEO

चेन्नई एयरपोर्ट पर पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

इस घटना ने चेन्नई हवाई अड्डे पर हाल के समय में बढ़ रही लैंडिंग से जुड़ी घटनाओं को लेकर चिंता को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। अक्टूबर 2024 में जयपुर से आ रही एक इंडिगो फ्लाइट को भी इसी तरह 'टच एंड गो' करना पड़ा था। वहीं मार्च 2025 में मुंबई से आ रही एक फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टेल डैमेज हो गया था।

यात्रियों ने ली राहत की सांस

घटना के बाद विमान में सवार यात्रियों ने सोशल मीडिया और एयरलाइन कर्मियों को धन्यवाद दिया कि समय रहते सावधानी बरती गई और सभी की जान बच गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से अब तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, पायलटों की सूझबूझ और प्रशिक्षण ने एक संभावित दुर्घटना को टाल दिया।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।