RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, मोबाइल पर यूं करें फटाफट चेक
RBSE 10th Result 2025 Declared: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मोबाइल पर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऐसे चेक करें।

rajeduboard rajasthan gov in 10th result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आज 28 मई 2025 को कक्षा 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित छात्र अपना राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आप अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी चेक कर सकेंगे। मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आपको अपना रिजल्ट चेक करने में कोई परेशानी हो रही है, तो आसानी से यहां रिजल्ट चेक कर सकते हैं, इसके लिए आप मोबाइल पर इस लिंक को क्लिक करें और अपना रोल नंबर डालकर नतीजों को चेक करें। आप लाइव हिन्दुस्तान पर स्टीक परिणाम देख सकते हैं। Click here for Rajasthan Board 10th Result 2025 link मोबाइल पर इस लिंक में क्लिक करें। अपना रोल नंबर और रोल कोड भरें, इस तरह आप आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आपको अपने मार्क्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
पिछले साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट कैसा रहा?
पिछले साल (2024) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में झुंझुनूं जिला अव्वल रहा था। झुंझुनूं में 97.74 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं। एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए।
RBSE 10th Result 2025: मोबाइल पर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।