RBSE 10th result 2025 link: आरबीएसई 10वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक, कैसे होगा स्ट्रीम का चुनाव
राजस्थान 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। 10वीं के नतीजे जारी किए जाने के बाद हर स्टूडेंट के मन में यह सवाल रहता है कि वो आगे के लिए क्या करें। अगर आगे पढ़ाई करनी है या कोई कोर्स इसका फैसला किस आधार पर ले।

RBSE 10th Result 2025 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स आरबीएसई 10वीं रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे।
RBSE result direct link 10वीं के नतीजे जारी किए जाने के बाद हर स्टूडेंट के मन में यह सवाल रहता है कि वो आगे के लिए क्या करें। अगर आगे पढ़ाई करनी है या कोई कोर्स इसका फैसला किस आधार पर ले। इसके अलावा अगर आप दसवीं के बाद कोई कोर्स करना चाहते हैं, जिससे जल्द से जल्द नौकरी मिल सके, तो आपको इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं, ऐसे ही ऑप्शन, जिससे आपकी कंफ्यूजन काफी दूर हो जाएगी। लेकिन अधिकतर चुनाव आपके मार्क्स पर निर्भर करता है। अगर आपके 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स आए हैं, आसानी से आपको साइंस स्ट्रीम मिल जाएगी। 70 से 80 वालों को कॉमर्स भी मिल सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि स्ट्रीम का चुनाव करने के लिए आपके मार्क्स भी होने चाहिए। आरबीएसई 10वीं रिजल्ट की लाइव अपडेट्स पढ़ें
कैसे चुनें अपनी स्ट्रीम
अगर आप साइंस में रुचि रखते हैं, तो 11वीं और 12वीं के बाद आप साइंस स्ट्रीम चुन सकते हैं। इससे आप इंजीनियरिंग, मेडिकल या साइंस की दूसरी फील्ड में जा सकते हैं। अगर कॉमर्स में रुचि है तो आपके लिए अकाउंटेंसी, इकनॉमिक्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ दरवाजे खुलते हैं। अगर आर्ट्स में रुचि है तो इतिहास, पॉलिटिकल साइंस और मनोविज्ञान में रुचि में अपना करियर बना सकते हैं।
अगर आप 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो इंजीनियरिंग, में डिप्लोमा भी कर सकते हैं। 10वीं के बाद पैरामेडिकल में भी जा सकते हैं। कंप्यूटर में डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा इन इंफोर्मेशन साइंस, फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और टेक्सटाइल डिजाइनिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं। इसके अलावा आप 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हैं, इससे जरिए आईटीआई में एडमिशन होता है। यहां से कई डिप्लोमा कोर्स करने के बाद नौकरी के मौके मिलते हैं।