राजमहल अस्पताल के नवीनीकरण के बाद विधायक ने किया उद्घाटन
साहिबगंज में मुख्यमंत्री रख-रखाव योजना के तहत राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल का नवीनीकरण किया गया। अस्पताल में रंग-रोगन, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, एवं मरम्मत कार्य किए गए हैं। विधायक एमटी रजा और सीएस...
साहिबगंज। मुख्यमंत्री रख-रखाव योजना से राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल का नवीनीकरण कराया गया है। योजना से अस्पताल में रंग-रोगन, ब्रांडिंग, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया गया है। जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। बुधवार को नवीनीकृत अस्पताल का संयुक्त रूप से उद्घाटन राजमहल विधायक एमटी रजा व सीएस डॉ. पीके संथालिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने परिसर का भ्रमण कर नए बदलावों को देखा तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की एवं कुछ पहलुओं पर अस्पताल प्रशासन को आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए। विधायक एवं सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल के विभिन्न विभागों जैसे ओपीडी, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, वार्ड्स, अल्ट्रासाउंड और सफाई व्यवस्था आदि का गहन निरीक्षण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।