Supreme Court Collegium Recommends Transfers of 21 Judges Across High Courts कोलेजियम ने हाईकोर्ट के 21 जज के तबादले की सिफारिश की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Collegium Recommends Transfers of 21 Judges Across High Courts

कोलेजियम ने हाईकोर्ट के 21 जज के तबादले की सिफारिश की

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने देशभर के विभिन्न उच्च न्यायालयों के 21

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
कोलेजियम ने हाईकोर्ट के 21 जज के तबादले की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने देशभर के विभिन्न उच्च न्यायालयों के 21 जज के तबादले की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में कई उच्च न्यायालयों के जज के तबादले की सिफारिश करने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड एक बयान में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 26 मई, 2025 को हुई अपनी बैठक में विभिन्न उच्च न्यायालयों के जज के तबादले की सिफारिश की है। बयान के अनुसार, कोलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट के वर्तमान जज वी. कामेश्वर राव, बॉम्बे हाईकोर्ट के जज नितिन वासुदेव साम्ब्रे, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज अनिल क्षेत्रपाल, राजस्थान हाईकोर्ट के जज अरुण कुमार मोंगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ओम प्रकाश शुक्ला और विवेक चौधरी को दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की संस्तुति की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जयंत बनर्जी को कर्नाटक हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की संस्तुति की। इसी तरह कोलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के जज अन्निरेड्डी अभिषेक रेड्डी को तेलंगाना हाईकोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज सुधीर सिंह को पटना हाईकोर्ट वापस भेजने की संस्तुति की है। इसके अलावा कोलेजियम ने कहा कि गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज लानुसुंगकुम जमीर और मानस रंजन पाठक को क्रमशः कलकत्ता और उड़ीसा हाईकोर्ट, तेलंगाना हाईकोर्ट के जज सुजॉय पॉल को कलकत्ता हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज अश्विनी कुमार मिश्रा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट स्थानांतरित किया जाए। कोलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान हाईकोर्ट वापस भेजने की सलाह दी है। कोलेजियम ने इसी तरह अन्य हाईकोर्ट के जज के तबादले की सिफारिश की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।