Gulveer Singh Shines at Asian Championship Wins Gold Medal in 10 000m अलीगढ़ के गुलवीर सिंह ने जीता स्वर्ण पदक, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsGulveer Singh Shines at Asian Championship Wins Gold Medal in 10 000m

अलीगढ़ के गुलवीर सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

Aligarh News - - साउथ कोरिया में आयोजित एशियन चैंपियनशप में जीता पदक - 28.38.64 मिनट में गुलवीर

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 27 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ के गुलवीर सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

- एशियन चैंपियनशिप के लिए गुलवीर अमेरिका में कर रहे थे तैयारी - एशियन गेम्स में कांस्य पदक और अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड दो बार तोड़ चुके - सेना में नायब सुबेदार के पद पर तैनात है अलीगढ़ के गुलवीर सिंह फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय एथलीट गुलवीर सिंह ने एक और गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम विश्व में रौशन कर दिया है। उन्होंने साउथ कोरिया में आयोजित एशियन चैंपियनशप के 10 हजार मीटर में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उनकी इस जीत से अलीगढ़ के खेल प्रशंसकों में खुशी की लहर है।

यूपी एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि अलीगढ़ के गुलवीर सिंह में 10 मीटर में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम विश्व में रौशन किया है। उन्होंने यह दौड़ 28.38.64 मिनट पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। इनकी इस जीत ने जनपद के एथलीट और खेल प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है उन्होंने बताया कि हाल ही आयोजित खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक में गुलवीर सिंह को एशियन में कांस्य पदक जीतने पर सम्मान समारोह के आयोजन की मांग की थी। जिसपर अलीगढ़ कोल विधायक अनिल पाराशर ने भी सहमति दी थी यह आयोजन 30 मई तक चलेगा। उसके बाद अलीगढ़ आने पर गुलवीर सिंह के सम्मान में स्वागत यात्रा निकाली जाएगी। एशियन में कांस्य पदक जीत चुके हैं गुलवीर गुलवीर सिंह एशियन गेम्स में 10 हजार मीटर में कांस्य पदक जीत चुके हैं। जिसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी उन्हें सम्मानित किया है। इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में 27:00.22 मिनट में 10,000 मीटर की दौड़ पूरी करके राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने वाले भारतीय धावक ने जापान के मेबुकी सुजुकी (28:43.84) और बहरीन के अल्बर्ट किबिची रोप (28:46.82) को पछाड़कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। गुलवीर अभी इस चैंपियनशिप के 5000 मीटर में भी भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।