टॉपरों को सम्मानित करेगा युवा जनशक्ति मोर्चा
आदित्यपुर में युवा जन शक्ति मोर्चा द्वारा झारखंड एकेडमी काउंसिल की दसवीं परीक्षा में पास हुए टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। मोर्चा के अध्यक्ष अभय झा ने कहा कि ये टॉपर साबित करते हैं कि मेहनत से...

आदित्यपुर। युवा जन शक्ति मोर्चा द्वारा झारखंड एकेडमी काउंसिल के दसवीं की परीक्षा में पास कर राज्य और जिला स्तरीय टॉपर को सम्मानित किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने बताया कि दशवी परीक्षा में माता पिता के साथ स्कूल और राज्य का नाम रोशन करने बाले छात्र एवं छात्रों को हार्दिक बधाई के पात्र है। कहा कि ये टॉपर ये साबित कर दिया की परिश्रम से मुश्किल को आसान बनाया जाता हैं। अनुत्तीर्ण बच्चों को भी हतोत्साहित ना होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि टॉपर बच्चों के साथ विभिन्न स्कूल प्रिंसिपल को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।