पुलिस कर्मियों को दिया क्राइम प्रशिक्षण
श्रीनगर। फॉरेन्सिक यूनिट श्रीनगर की ओर से बुधवार को कोतवाली श्रीनगर के पुलिस कार्मियों को

फॉरेन्सिक यूनिट श्रीनगर की ओर से बुधवार को कोतवाली श्रीनगर के पुलिस कार्मियों को वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करने सहित विभिन्न क्राइम किट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। फॉरेन्सिक टीम द्वारा कृत्रिम घटनास्थल का निर्माण कर क्राइम सीन इवेस्टीगेशन किट, ड्रग डिटेक्शन किट, फिंगर प्रिंट किट आदि के प्रयोग करने सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस दौरान सभी पुलिस कार्मिकों मुख्य रूप से विवेचकों को घटनास्थल का निरीक्षण व विश्लेषण कर साक्ष्यों के संकलन करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। फॉरेंसिक टीम द्वारा कार्मिकों को घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन कर हैंडलिंग व पैकिंग करने, फिंगरप्रिंट किट का प्रयोग करते हुए फिंगर प्रिंट लेने एवं डीएनए परीक्षण कराने, साक्ष्यों का संकलन करने में सावधानी बरतने सहित अन्य जानकारी साझा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।