प्रतिभाओं को निखारने के लिए मील का पत्थर साबित होगा स्टेडियम
Gangapar News - विधायक बारा डा वाचस्पति ने किया मिनी स्टेडियम का उद्घाटन जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गड़रा

स्थानीय गड़रा गांव में ग्रामीण मिनी स्टेडियम का विधायक बारा डा वाचस्पति द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बारा संदीप तिवारी भी मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बनकर तैयार ग्रामीण मिनी स्टेडियम नियमित रूप से प्रारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि विधायक डॉ वाचस्पति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा। क्षेत्र के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए यहां पर खेल की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई है। स्टेडियम में एक ओर जहां इनडोर गेम के लिए जिम्नेजियम हाल उपलब्ध है।
वहीं आउटडोर खेलों के लिए खेल के मैदान बनाया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतिदिन आकर यहां कई प्रकार के खेल खेलकर अपनी प्रतिभा का विकास करेंगे। उप जिला अधिकारी बारा संदीप तिवारी ने तहसील की ओर से सभी प्रकार के मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम को पूर्ण रूप से विकसित कर एक आदर्श स्टेडियम बनाया जाएगा। स्टेडियम में इनडोर गेम में कुश्ती, कबड्डी, बैडमिंटन, खो खो आदि प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी यहां आकर अपना प्रैक्टिस कर खेल को निखार सकते हैं। वहीं आउटडोर खेलों में जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, गोला फेक, वॉलीबाल, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित सभी प्रकार के दौड़ के लिए भी मैदान उपलब्ध है। वहीं अन्य खेलों के लिए सभी प्रकार के खेल के उपकरण व अन्य सुविधाएं दी जा रही है। वहीं स्टेडियम की सुरक्षा के लिए पीआरडी जवान नियमित रूप से लगाए गए हैं। इस अवसर पर बीओपीआरडी देवांशिका सिंह ,मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला, फूलचंद पटेल, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य शिवम मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, नीरज केसरवानी, संदीप पटेल, राजकुमार पटेल, सूरज मौर्य, अर्जुन प्रजापति, विनय यादव, मोनू यादव सहित दर्जनों लोग़ उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।