बाइकों की टक्कर में घायल युवक की मौत
Pratapgarh-kunda News - रामपुर बावली के बेलहा मोड़ पर एक बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय नागेंद्र वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने ट्रामा सेंटर भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य और...
रामपुर बावली। लालगंज थाना क्षेत्र के हिरऊ का पुरवा निवासी (बेलहा) निवासी राममूर्ति वर्मा का 30 वर्षीय बेटा नागेंद्र वर्मा 22 मई की शाम बाइक से लालगंज गया था। लौटते समय लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बेलहा मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज फिर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह नागेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी व परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।