Water Crisis in Mauradi Villagers Protest Over Drinking Water Shortage ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsWater Crisis in Mauradi Villagers Protest Over Drinking Water Shortage

ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया

- मौराड़ी में पेयजल के लिए मचा हाहाकार ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन कियाग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन कियाग्रामीणों ने खाली ब

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 28 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया

जिला मुख्यालय स्थित मौराड़ी ग्राम पंचायत में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बीते चार दिनों से ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन कर विरोध जताया। बुधवार को मौराड़ी में दुर्गादत्त भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणोंने बताया कि बीते एक सप्ताह से गांव में पेयजल की किल्लत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अराजक तत्वों ने पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइन क्षतिग्रस्त करने के साथ ही पाइप चोरी कर लिए हैं। बताया कि ग्रामीण नौले और धारों से पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं।

इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मुरलीधर जोशी, रमेश चंद्र जोशी, मनीराम जोशी, कमला देवी, दीपा देवी, शांति देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।