सफाई कर्मियों को कई महीनो से पेमेंट नहीं मिला
पताही प्रखंड के विद्यालयों में सफाई कर्मियों की बहाली एजेंसी के माध्यम से की गई है। हालाँकि, कई महीनों से सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला है, फिर भी वे नियमित सफाई करते हैं। वहीं, रात्रि प्रहरी केवल...

पताही (निज संवाददाता) पताही प्रखंड क्षेत्र के वद्यिालयों में साफ सफाई होती है।एजेंसी के माध्यम से वद्यिालयों में सफाई कर्मी की बहाली की गई है। वद्यिालय के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि सफाई कर्मियों को सफाई एजेंसी के द्वारा विगत कई महीनो से पेमेंट नहीं मिल पाया है फिर भी वे नियमित रूप से वद्यिालय में साफ सफाई करते हैं। वहीं प्रखंड के सभी मध्य वद्यिालयों में रात्रि प्रहरी की बहाली एजेंसी के द्वारा की गई है। स्थानीय लोगो की माने तो रात्रि प्रहरी केवल रात्रि में वद्यिालय परिसर में पहुंच ऑनलाइन हाजिरी बनाते हैं और फिर वद्यिालय से गायब हो जाते हैं।
इस संबंध में वद्यिालय के प्रधानाध्यापक बताते हैं कि वद्यिालय बन्द होने के बाद वे लोग घर आ जाते हैं ऐसे में रात्रि प्रहरी रात्रि में वद्यिालय आते है या नहीं इसकी जानकारी हमलोगो को नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।