School Cleanliness Efforts and Night Watchman Concerns in Patahi सफाई कर्मियों को कई महीनो से पेमेंट नहीं मिला, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSchool Cleanliness Efforts and Night Watchman Concerns in Patahi

सफाई कर्मियों को कई महीनो से पेमेंट नहीं मिला

पताही प्रखंड के विद्यालयों में सफाई कर्मियों की बहाली एजेंसी के माध्यम से की गई है। हालाँकि, कई महीनों से सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला है, फिर भी वे नियमित सफाई करते हैं। वहीं, रात्रि प्रहरी केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 25 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
सफाई कर्मियों को कई महीनो से पेमेंट नहीं मिला

पताही (निज संवाददाता) पताही प्रखंड क्षेत्र के वद्यिालयों में साफ सफाई होती है।एजेंसी के माध्यम से वद्यिालयों में सफाई कर्मी की बहाली की गई है। वद्यिालय के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि सफाई कर्मियों को सफाई एजेंसी के द्वारा विगत कई महीनो से पेमेंट नहीं मिल पाया है फिर भी वे नियमित रूप से वद्यिालय में साफ सफाई करते हैं। वहीं प्रखंड के सभी मध्य वद्यिालयों में रात्रि प्रहरी की बहाली एजेंसी के द्वारा की गई है। स्थानीय लोगो की माने तो रात्रि प्रहरी केवल रात्रि में वद्यिालय परिसर में पहुंच ऑनलाइन हाजिरी बनाते हैं और फिर वद्यिालय से गायब हो जाते हैं।

इस संबंध में वद्यिालय के प्रधानाध्यापक बताते हैं कि वद्यिालय बन्द होने के बाद वे लोग घर आ जाते हैं ऐसे में रात्रि प्रहरी रात्रि में वद्यिालय आते है या नहीं इसकी जानकारी हमलोगो को नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।