सरकारी कार्यालयों में लगेगा पोस्टपेड मीटर
बेतिया जिले के सरकारी दफ्तरों और विद्यालयों में स्मार्ट पोस्टपेड मीटर लग रहे हैं। इससे बिजली की खपत की जानकारी विभाग को मिलेगी। पहले चरण में 2,826 उपभोक्ताओं में से 2,423 को मीटर की सुविधा दी गई है।...

बेतिया, बेतिया कार्यालय । जिला के सरकारी दफ्तर और विद्यालयों में स्मार्ट पोस्टपेड मीटर लगाया जा रहा है। जिससे कि बिजली की खपत की पूरी जानकारी विभाग को रहेगी। जिले के ज्यादा विद्यालयों में बिजली के पोस्टपेड मीटर लगने शुरू भी हो चुके हैं। कई प्रखंडों के विद्यालय में पोस्टपेड मीटर लगा दिया गया है जबकि सरकारी कार्यालय में भी पोस्टपेड मीटर लगाने का काम जारी है। बिजली आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार शाक्य ने बताया कि बिजली खर्च मद में अनेक विभागों में आवंटन जारी होने में देरी की स्थिति में असहज स्थिति से बचाव के कारण भी पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाने व्यवस्था को कंपनी के वरीय प्रबंधन स्तर पर विकल्प के रूप में स्वीकार किया गया है।
योजना के प्रथम चरण में सदर डिविजन क्षेत्र के 2,826 सरकारी उपभोक्ताओं का पोस्टपेड मोड में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरुद्ध अब तक 2,423 को इसकी सुविधा प्रदान कर दी गई है।अब सभी प्रकार के सरकारी कार्यालय और आवासीय परिसरों में भी पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इस मोड में लगे स्मार्ट मीटरों में बिजली का उपयोग करने के बाद भुगतान किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।