Man Dies After Injuries from Dispute in Goswami Tola Farbisganj लेनदेन में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान पूर्णिया में मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMan Dies After Injuries from Dispute in Goswami Tola Farbisganj

लेनदेन में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान पूर्णिया में मौत

मटियारी पंचायत के गोस्वामी टोला में एक पखवाड़े पहले हुए झड़प में घायल व्यक्ति शम्भू गोस्वामी (55 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उनका परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 25 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
लेनदेन में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान पूर्णिया में मौत

प्रखंड के मटियारी पंचायत के गोस्वामी टोला की घटना नौकरी कर अकेले अपने परिवार का भरण पोषण करता था फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या सात गोस्वामी टोला में एक पखवाड़े पूर्व आपसी लेनदेन में हुई झड़प में घायल एक व्यक्ति की मौत पूर्णिया स्थित सदर अस्पताल में इलाज़ के दौरान हो गई। मृतक शम्भू गोस्वामी (55 वर्ष) गोस्वामी टोला निवासी विन्देश्वरी गोस्वामी का पुत्र था। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अक्षय कुमार गोस्वामी ने बताया कि करीब एक पखवाड़े पूर्व आपसी लेनदेन में हुए विवाद में उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसे इलाज़ के लिए फारबिसगंज स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया।

जहां पिता की हालत चिंताजनक देख उसे चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया है। जहां उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गया है। खास बात की घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई, एवं मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शहर में नौकरी कर अकेले अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।