सुधा दूध की कीमत में वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन
ताजपुर में मोतीपुर सब्जी मंडी में किसान महासभा के सदस्यों और दुग्ध उत्पादक किसानों ने सुधा डेयरी द्वारा दूध की बिक्री दर में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि डेयरी उत्पादों की...

ताजपुर। ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं एवं दुग्ध उत्पादक किसानों ने सुधा डेयरी के द्वारा दूध की बिक्री दर में बेतहाशा वृद्धि किये जाने के विरोध में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि किसानों को पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए यह संस्था स्थापित की गई थी लेकिन अब यह किसानों का शोषण कर रही है और किसानों एवं ग्राहकों को लूटने में मशगूल है। डेयरी समय- समय पर दूध समेत अपनी उत्पादों की कीमत बढ़ाती रहती है।
इस बार प्रति लीटर दूध की कीमत में दो से तीन रुपये की बढ़ोतरी वर्ष के 5 महीने के दौरान दूसरी बार बढ़ोतरी है। लेकिन किसानों की दूध की कीमत नहीं बढ़ाती है। इधर तो डेयरी का दूध समेत अन्य सभी उत्पादों का गुणवत्ता भी पहले जैसा नहीं रह गया है। प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों के दूध की कीमत 35-40 रूपये के बीच अटकी हुई है। जबकि क्रीम निकालने के बाद सुधा टोंड मिल्क 52 रूपये प्रति लीटर बेच रही है। दूध के दामों में इस वृद्धि का असर दूध उत्पादकों पर पड़ना तय है। उन्होंने कहा कि शीध्र ही ठोस रणनीति बनाकर पशुपालकों की हकमारी एवं ग्राहकों की बेतहाशा लूट के खिलाफ सुधा डेयरी मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने क कहा कि सुधा बढ़ाये गये कीमत वापस ले, किसानों के दूध की कीमत बढ़ाये, अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाए अन्यथा किसान महासभा सुधा डेयरी का घेराव करेगी। मौके पर राजदेव प्रसाद सिंह, महेश सिंह, शंकर महतो, मोतीलाल सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शिव कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, महावीर सिंह, उपेंद्र ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पशुपालन किसान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।