जासूसी की आशंका में दुर्लभ पक्षी का रेस्क्यू
भागलपुर में तिलकामांझी पुलिस ने दुर्लभ शिकरा पक्षी का सफल रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पक्षी द्वारा जासूसी की आशंका थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। रेस्क्यू के बाद पक्षी को वन विभाग को...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 26 May 2025 03:23 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी पुलिस ने रविवार को दुर्लभ पक्षी शिकरा का सफल रेस्क्यू किया गया। तिलकामांझी थाना के आगे से ही उक्त पक्षी को रेस्क्यू किया गया। थाना के आस-पास के लोगों ने बताया कि उस अलग तरह के पक्षी को देख पुलिस को इस बात की आशंका हुई कि उस पक्षी के द्वारा किसी प्रकार की जासूसी कराई जा रही है। हालांकि वैसा कुछ नहीं था। उक्त पक्षी का रेस्क्यू किए जाने के बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के कर्मी को उक्त पक्षी को सौंपा गया। पुलिस के इस कार्य को सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।